Social Sciences, asked by kumarijiya352, 5 months ago

सड़क दुर्घटना से बचने के लिए हमें क्या क्या कदम उठाने चाहिए​

Answers

Answered by badaisadram
0

answer......

plz tnx my all answer....

Attachments:
Answered by sunirmalbehera088
1

Answer:

1. ड्राइवरों के लिए आचार संहिता का निर्माण- वाहन चालकों के लिए एक आदर्श आचार संहिता बनाई जाए, जिसमें उनके लगातार वाहन चलाने, आराम करने, सोने, आँखों की जाँच, दवाइयाँ व शराब इत्यादि से सम्बन्धित स्पष्ट दिशा-निर्देश हों। ऐसी आचार संहिता बनाकर उसे लागू किया जाए।

2. प्रत्येक कार में ब्लैक-बॉक्स की सुविधा उपलब्ध हो-हवाई जहाज की तर्ज पर प्रत्येक कार में ब्लैक-बॉक्स जैसे यंत्र की सुविधा उपलब्ध कराई जाये। जिसमें गाड़ी की स्पीड और अन्य मुख्य नियंत्रणों की रिकॉर्डिंग दर्ज हो सके। यह उपकरण दुर्घटना के कारणों की जाँच में अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।

3. सभी व्यावसायिक वाहनों में कैमरे लगे हों-सभी व्यावसायिक वाहनों में आगे की ओर रिकॉर्डिंग की सुविधा से युक्त एक कैमरा लगा होना चाहिए जिसका मुख वाहन चालक की सीट की ओर हो और उक्त कैमरे को ब्लैक-बॉक्स की सुविधा प्रदान करने वाले यंत्र से संबद्ध किया जाना चाहिए। ऐसे कैमरे दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में अत्यन्त सहायक सिद्ध होंगे।

4. प्रत्येक सड़क के ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित करते हुए एक्सीडेन्ट बुलेटिन जारी किये जाएं-सभी रोड एजेन्सियों (जैसे-एनएचएआई, राज्य लोक निर्माण विभाग, स्थानीय प्राधिकरण, विकास प्राधिकरण इत्यादि) को निर्देश दिये जायें कि वे सड़क दुर्घटनाओं से सम्बन्धित वार्षिक बुलेटिन प्रकाशित करें, जिनमें दुर्घटनाओं के ब्योरे के साथ-साथ दुर्घटना के कारणों का भी उल्लेख किया जाए। इसके साथ-साथ नियमित अंतराल पर प्रत्येक सड़क के ब्लैक स्पॉट्स (सड़क के ऐसे स्थान जहाँ दुर्घटना होने की सर्वाधिक संभावना है) को भी चिन्हित किया जाए। उन ब्लैक स्पॉट्स को दूर करने के लिए भी कारगर कदम उठाए जाएं।

5. सड़कों का वार्षिक ऑडिट-सम्बन्धित सड़क एजेन्सी के लिए यह अनिवार्य किया जाए कि वह अपने नियंत्रण में आने वाली प्रत्येक सड़क का वार्षिक ऑडिट किसी मान्यता प्राप्त एजेन्सी (जैसे-सीआरआरआई, आईआईटी आदि) से कराए। उस परीक्षण की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट सम्बन्धित सड़क एजेन्सी की वेबसाइट पर अपलोड की जाये। उस वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर सम्बन्धित एजेन्सी द्वारा आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि सड़कों में पाई गई कमियों को दूर किया जा सके।

Similar questions