Social Sciences, asked by sharmavinod01777, 2 days ago

सड़कों व पटरियों पर चलने वाले वाहन कौन-कौन से ईधन से चलते हैं ?​

Answers

Answered by rahul123437
0

ईंधन

सड़कों और पटरियों पर चलने वाले वाहन कई अलग-अलग प्रकार के ईंधन जैसे डीज़ल, गैसोलीन, बायो अल्कोहल और बायो गैसोलीन, बिजली, भाप, हवा, गैस टर्बाइन रोटरी इंजन आदि का उपयोग करते हैं। इन दिनों, संसाधनों का सतत उपयोग पूरी दुनिया में केंद्रित क्षेत्र है। इसलिए, इन दिनों, संसाधनों का सतत उपयोग पूरी दुनिया में केंद्रित क्षेत्र है। इसलिए, ईंधन के स्वच्छ स्रोत जैसे इलेक्ट्रिक वाहन, सीएनजी वाहन आदि पर अधिक ध्यान केंद्रित किया जाता है। ये ईंधन न केवल गैर-नवीकरणीय संसाधनों के उपयोग को कम करता है बल्कि उपयोगी भी है प्रदूषण पर अंकुश लगाना समय की मांग है।

Answered by sadiaanam
0

Answer:

सड़कों और पटरियों पर चलने वाले वाहन कई अलग-अलग प्रकार के ईंधन जैसे डीज़ल, गैसोलीन, बायो अल्कोहल और बायो गैसोलीन, बिजली, भाप, हवा, गैस टर्बाइन रोटरी इंजन आदि का उपयोग करते हैं।

Explanation:

ईधंन (Fuel) - ऐसे पदार्थ हैं, जो आक्सीजन के साथ संयोग कर काफी ऊष्मा उत्पन्न करते हैं। 'ईंधन' संस्कृत की इन्ध्‌ धातु से निकला है जिसका अर्थ है - 'जलाना'। ठोस ईंधनों में काष्ठ (लकड़ी), पीट, लिग्नाइट एवं कोयला प्रमुख हैं। पेट्रोलियम, मिट्टी का तेल तथा गैसोलीन द्रव ईधंन हैं। कोलगैस, भाप-अंगार-गैस, द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस और प्राकृतिक गैस आदि गैसीय ईंधनों में प्रमुख हैं।

आजकल परमाणु ऊर्जा भी शक्ति के स्रोत के रूप में उपयोग की जाती है, इसलिए विखंडनीय पदार्थों (fissile materials) को भी अब ईंधन माना जाता है।

वैज्ञानिक और सैनिक कार्यों के लिए उपयोग में लाए जानेवाले राकेटों में, एल्कोहाल, अमोनिया एवं हाइड्रोजन जैसे अनेक रासायनिक यौगिक भी ईंधन के रूप में प्रयुक्त होते हैं। इन पदार्थों से ऊर्जा की प्राप्ति तीव्र गति से होती है। विद्युत्‌ ऊर्जा का प्रयोग भी ऊष्मा की प्राप्ति के लिए किया जाता है इसलिए इसे भी कभी-कभी ईंधनों में सम्मिलित कर लिया जाता है।

ईंधन  के प्रकार-

रासायनिक ईंधन :

  • ठोस ईंधन - लकड़ी, कोयला, गोबर, कोक, चारकोल आदि
  • द्रव ईंधन - पेट्रोलियम (डीजल, पेट्रोल, घासलेट, कोलतार, नैप्था, एथेनॉल आदि
  • गैस इंधन - प्राकृतिक गैस (हाइड्रोजन, प्रोपेन, कोयला गैस, जल गैस, वात्या भट्ठी गैस, कोक भट्ठी गैस, दाबित प्राकृतिक गैस)

परमाणवीय या नाभिकीय ईंधन :

  • नाभिकीय विखण्डन
  • नाभिकीय संलयन
  • स्रोत के आधार पर

ईंधन मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं -

  • रसायन - हाइड्रोजन, मिथेन
  • जीवाश्म ईंधन - कोयला और पेट्रोलियम
  • जैव ईंधन - लकड़ी, काष्ठ कोयला, बायो डीजल

https://brainly.in/question/49691042

#SPJ3

Similar questions