Hindi, asked by 14p2650viii, 9 months ago

saurya mandal ki anuched

Answers

Answered by juhi6744
0

Answer:

सूर्य और उसके चारों तरफ घुमने वाले ग्रह, क्षुद्रग्रह, बौना ग्रह और धुमकेतु मिलकर सौरमंडल कहलाते हैं। सौरमंडल का केंद्र सूर्य है जो कि गैसों से बना हुआ है। सौरमंडल के बिल्कुल बाहरी सीमा पर प्लुटो नामक बौना ग्रह है। सूर्य के चारों तरफ सभी ग्रह अपने निर्धारित कक्ष में घुमते है और अपने चारों तरफ भी घुमते है। सूर्य के सबसे निकट बुध ग्रह है जो कि बहुत ही छोटा है। सूर्य से दुसरे स्थान पर शुक्र ग्रह है जो कि सबसे गरम ग्रह है और इसका आकार और बनावट बिल्कुल पृथ्वी जैसे है। तीसरे स्थान पर पृथ्वी है जो कि एकमात्र ऐसा ग्रह है जिसपर जीवन संभव है। इसका अधिकतर भाग पानी होने के कारण इसे नीला ग्रह भी कहा जाता है।

Similar questions