Hindi, asked by shivji1, 1 year ago

सवाल 1- बाप ने बेटी को 1 गिफ्ट दिया और कहा भूख लगे तो खा लेना..
प्यास लगे तो पी लेना और ठंड लगे तो जला लेना..
ये गिफ्ट क्या है।

Answers

Answered by mchatterjee
64
पिताजी ने अपनी बेटी को ज़रूर कुछ ऐसी चीज़ दिया होगा जिसमें तीन अद्भुत गुण होंगे। जिस वजह से वह उस चीज़ से अपनी भूख ,प्यास एवं ठंड को दूर कर पाएगी।

ऐसा गुण तो केवल नारियल में ही हो सकता है।

१)नारियल को हम भूख लगने पर खा भी सकते है।

२)नारियल का पानी सुस्वादु और स्फूर्तिदायक होता है। गरमी के दिनों में प्यास बुझाने के लिए लोग इस पानी को बड़े चाव से पीते हैं। इसकी खोपड़ी पर तीन गड्ढे होते हैं, जिनमें एक गड्ढा कोमल होता है, जिसको बड़ी सरलता से छेद कर पानी निकाला जा सकता है। इस कोमल गड्ढे के नीचे भ्रूण होता है, जिसके अंकुरण से छोटा पौधा निकलता है।

३)नारियल का जो ऊपरी भाग है ,वह जलाने के काम आता है।

Answered by TR0YE
38
⛦Hᴇʀᴇ Is Yoᴜʀ Aɴsᴡᴇʀ⚑
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬☟

[1] बाप ने बेटी को 1 गिफ्ट दिया और कहा भूख लगे तो खा लेना, प्यास लगे तो पी लेना और ठंड लगे तो जला लेना।

➙ नारियल

________
धन्यवाद...✊
Similar questions