History, asked by tillokig, 2 months ago

सविनय अवज्ञा आंदोलन कब चलाया गया​

Answers

Answered by LakshmunNaidu
2

Answer:

फरवरी, 1930 में काँग्रेस कार्य समिति ने पूर्ण स्वराज्य प्राप्त करने के लिए सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारंभ करने का अधिकार महात्मा गाँधी (Mahatma Gandhi)को दे दिया। इससे पूर्व 1928 के मध्य सरदार पटेल के नेतृत्व में किसानों ने बारडोली(सूरत जिला) में एक सफल सत्याग्रह किया था। सरकार को भूमि – कर देने से इंकार कर दिया था।

इसलिए काँग्रेस को यह तरीका काफी प्रभावशाली प्रतीत हुआ।किन्तु आंदोलन प्रारंभ करने से पूर्व महात्मा गाँधी ने एक बार फिर सरकार से समझौता करने का प्रयत्न किया और इस हेतु लार्ड इरविन (Lord Irwin)को 2 मार्च,1930 को एक पत्र लिखा। इस पत्र में 11 माँगों का उल्लेख किया गया जो जनवरी, 1930 में सरकार के समक्ष प्रस्तुत की गई थी।

Answered by rabindrabishal7
1

Answer:

FEBRUARY 1930 BUDDY GUYS

Similar questions