History, asked by pcastle5008, 11 months ago

सविनय अवज्ञा आन्दोलन के कार्यक्रम एवं महत्व को बताइए।

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

द के विरुद्ध भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा चलाये गए जन आन्दोलन में से एक था। 1929 ई. तक भारत को ब्रिटेन के इरादे पर शक़ होने लगा कि वह औपनिवेशिक स्वराज्य प्रदान करने की अपनी घोषणा पर अमल करेगा कि नहीं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने लाहौर अधिवेशन (1929 ई.) में घोषणा कर दी कि उसका लक्ष्य भारत के लिए पूर्ण स्वाधीनता प्राप्त करना है। महात्मा गांधी ने अपनी इस माँग पर ज़ोर देने के लिए 6 अप्रैल, 1930 ई. को सविनय अविज्ञा आन्दोलन छेड़ा। जिसका उद्देश्य कुछ विशिष्ट प्रकार के ग़ैर-क़ानूनी कार्य सामूहिक रूप से करके ब्रिटिश सरकार को झुका देना था। इन्हें भी देखें: असहयोग आन्दोलन की प्रेरणा -महात्मा गाँधी

सविनय अवज्ञा आन्दोलन का कार्यक्रम

सविनय अवज्ञा आन्दोलन के अंतर्गत चलाये जाने वाले कार्यक्रम निम्नलिखित थे-

नमक क़ानून का उल्लघंन कर स्वयं द्वारा नमक बनाया जाए।

सरकारी सेवाओं, शिक्षा केन्द्रों एवं उपाधियों का बहिष्कार किया जाए।

महिलाएँ स्वयं शराब, अफ़ीम एवं विदेशी कपड़े की दुकानों पर जाकर धरना दें।

समस्त विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करते हुए उन्हें जला दिया जाए।

कर अदायगी को रोका जाए।

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

देखें • वार्ता • बदलें

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन

असहयोग आंदोलन · अहमदिया आन्दोलन · वरसाड आन्दोलन · होमरूल लीग आन्दोलन · इंडियन होमरूल लीग · भारत छोड़ो आन्दोलन · दांडी मार्च · वायकोम सत्याग्रह · नमक सत्याग्रह · ख़िलाफ़त आन्दोलन · सत्याग्रह आन्दोलन · सविनय अवज्ञा आन्दोलन · स्वदेशी आन्दोलन · अगस्त क्रांति · गरम दल · नरम दल · ग़दर पार्टी

देखें • वार्ता • बदलें

महात्मा गाँधी

महात्मा गाँधी का परिचय · महात्मा गाँधी की शिक्षा · अफ़्रीका में गाँधी · महात्मा गाँधी की धार्मिक खोज · महात्मा गाँधी तथा सत्याग्रह · महात्मा गाँधी और असहयोग आन्दोलन · महात्मा गाँधी और गोलमेज सम्मेलन · महात्मा गाँधी और विश्व · डाक टिकटों में महात्मा गाँधी · महात्मा गाँधी की मृत्यु · महात्मा गाँधी का इतिहास में स्थान · महात्मा गाँधी और चरखा · महात्मा गाँधी आर्थिक-सामाजिक उन्नति के पक्षधर · असहयोग आंदोलन · डाक टिकटों में महात्मा गाँधी · भारत छोड़ो आन्दोलन · सत्याग्रह · नमक सत्याग्रह · महात्मा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय · दांडी मार्च · गाँधी-इरविन समझौता · व्यक्तिगत सत्याग्रह · गाँधी युग · गांधी भवन · गाँधी जयन्ती · सत्याग्रह आन्दोलन · सविनय अवज्ञा आन्दोलन · महात्मा गाँधी और हरिजन उत्थान · महात्मा गाँधी और विश्व · ख़िलाफ़त आन्दोलन · चरखा · साबरमती आश्रम · कस्तूरबा गाँधी · खेड़ा सत्याग्रह · चम्पारन सत्याग्रह · तेभागा आन्दोलन · अनासक्ति आश्रम · गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति · सेवाग्राम आश्रम · गाँधी भवन, बेंगळूरू · गाँधी भवन, हरदोई · राष्ट्रपिता · सर्वोदय -महात्मा गाँधी · वैष्णव जन तो तेने कहिये · महात्मा गाँधी के अनमोल वचन · महात्मा गाँधी के प्रेरक प्रसंग · नेटाल भारतीय कांग्रेस · हरिजन सेवक संघ · पुतलीबाई

Answered by mohammadraj05118
0

Answer:

savinvvbhjjjjkokkjjjjjjjkkoo

Similar questions