Hindi, asked by pm8796444, 17 days ago

सविता तुम गाना गाओ ।अर्थ के आधार पर वाक्य भेद बताइए
इच्छार्थक वाक्य
संदेहार्थक वाक्य
आज्ञार्थक वाक्य​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ आज्ञार्थक वाक्य​

⏩ ‘सविता तुम गाना गाओ ।’ अर्थ के आधार पर ये एक ‘आज्ञार्थक अथवा आज्ञावाचक वाक्य’ भेद होगा।

्आज्ञार्थक या आज्ञावाचक वाक्य में किसी को आज्ञा या अनुमति देने का बोध होता है। इस वाक्य में आज्ञा देने का बोध हो रहा है इसलिए ये एक ‘आज्ञार्थक वाक्य’ है।  

⏩ अर्थ की दृष्टि से वाक्य के आठ भेद होते हैं...  

1. विधानवाचक वाक्य  

2. आज्ञावाचक वाक्य  

3. प्रश्नवाचक वाक्य  

4. संदेह वाचक वाक्य  

5. संकेतवाचक वाक्य  

6. इच्छावाचक वाक्य  

7. विस्मयादिबोधक वाक्य  

8. निषेधवाचक वाक्य

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

वाक्यों के प्रकार लिखिए :

जा, मेरे सामने से हट जा ।

https://brainly.in/question/47912668

"मनोज विद्यालय नहीं जाता है" अर्थ की दृष्टि से वाक्य होगा-  

(क) विधानवाचक। (ख) निषेधवाचक। (ग) प्रश्नवाचक (घ) आज्ञावाचक  

https://brainly.in/question/47984034  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions