Hindi, asked by singhsulakshna24, 3 months ago

सवंाद लेखन- प्रदषूण के सबंधं​

Answers

Answered by bakshind489
0

Answer:

प्रदूषण वातावरण का सब से बडा मसला है। प्रदूषण का अर्थ है अशुद्धता और ये अशुद्धता इंसान का लिए ही नही बल्कि सारे जीव- जंतूओं के लिए बहुत हानिकारक है। अब दुनिया की आबादी पहले से बहुत बङ गई है। आबादी बङने के कारण प्रदूषण भी बङ गया है। हवा, पानी, मिट्टी, भोजन आदि सब कुछ दूषित हो रहा है। पर अभी भी देर नही हुई है। प्रदूषण कम करने के बहुत तरीके हैं जैसे रीसाइक्लिंग, जिसका मतलब है एक चीज़ को बार- बार अलग- अलग कामों के लिए इस्तेमाल करना। गीले कचरे की खाद बनाना भी ऐक बढ़ीया उपाए है और हरेक व्यक्ति को हर साल कम से कम ऐक वृश तो ज़रूर लगाना चाहिए जिससे प्रदूषण कम हो सके।

Similar questions