Hindi, asked by XxIndianpilotxX, 2 months ago

सविधान संशोधन से आप क्या समझते हैं please answer that​

Answers

Answered by Anonymous
1

संविधान के किसी भाग, अनुच्छेद या किसी वाक्य में समय और परिस्थिति के अनुसार आवश्यक बदलाव को संविधान संशोधन के रूप में व्याख्यायित किया जाता है| संविधान का अनुच्छेद 368 संसद को संविधान में संशोधन की शक्ति प्रदान करता है एवं परिभाषित करता है |ध्यान रहे कि संविधान में संशोधन उस हद तक होना ही स्वीकृत है जहाँ तक संविधान का मूल ढांचा प्रभावित न हो| भारतीय संविधान में संशोधन की विशेषता को दक्षिण अफ्रीका के संविधान से प्रभावित होकर अपनाया गया है

___________________________________

Hope it helps ☺

Fóllòw Më ❤

Answered by hemantabaruah23
1

Answer:

भारतीय संविधान का संशोधन भारत के संविधान में परिवर्तन करने की प्रक्रिया है। इस तरह के परिवर्तन भारत की संसद के द्वारा किये जाते हैं। इन्हें संसद के प्रत्येक सदन से पर्याप्त बहुमत के द्वारा अनुमोदन प्राप्त होना चाहिए और विशिष्ट संशोधनों को राज्यों के द्वारा भी अनुमोदित किया जाना चाहिए

mark this answer as Brainlist

Similar questions