Hindi, asked by kumari143ak, 7 months ago

सवैये शीर्षक के अनुसार ब्रजभूमि के प्रति कवि का प्रेम किन-किन
रूपों में अभिव्यक्त हुआ है​

Answers

Answered by shaytasingh12
0

Answer:

wtfff

Explanation:wtff

Answered by asamitsingh973
2

Answer:

कवि श्रीकृष्ण की रासलीला भूमि ब्रज के प्रति अपना प्रेम निम्नलिखित रूपों में अभिव्यक्त करता है –

1. कवि अगले जन्म में मनुष्य रूप में जन्म लेकर ब्रज में ग्वाल-बालों के बीच बसना चाहता है।

2. वह पशु के रूप में जन्म मिलने पर नंद बाबा की गायों के मध्य चरना चाहता है।

3. वह उसी गोवर्धन पर्वत का हिस्सा बनना चाहता है, जिसे श्रीकृष्ण ने अपनी उँगली पर उठाया था।

4. वह पक्षी बनकर उसी कदंब के पेड़ पर बसेरा बनाना चाहता था, जहाँ कृष्ण रास रचाया करते थे।

5. कवि ब्रज के वन, बाग और तड़ाग (तालाब) का सौंदर्य देखते रहना चाहता है।

Similar questions