Hindi, asked by Eknoor111, 1 year ago

सवस्थ अदिकरि को सवस्थ letter plz its urgent I WILL MARK AS BRAINLIST

Answers

Answered by raksha1993
1
Hi

परीक्षा भवन
नई दिल्ली
दिनांक : 21 जुलाई 2018
सेवा में
स्वास्थ्य अधिकारी महोदय
पूर्वी पश्चिमी क्षेत्र
मयूर विहार
नई दिल्ली

मान्यवर,
अपने इस पत्र के द्वारा में आपका ध्यान सफाई के अभाव में अपने क्षेत्र की दुर्दशा की ओर दिलाना चाहता हूँ। पिछले कई सप्ताहों से नगर निगम का कोई भी सफाई कर्मचारी यहाँ सफाई करने के लिए नहीं आया, इसलिए जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे पड़े हैं। आवारा पशु मुँह मारकर गंदगी को चारों ओर फैला रहे हैं। सीवरों की सफाई भी काफी समय से नहीं हुई है। उनसे निकला गंदा पानी कूड़े के ढेरो से मिलकर दुर्गंध फैला रहा है। चारों ओर मक्खियों मक्खियो-मच्छरों का राज हो रहा है। बरसात शुरू होने वाली है। यदि इस क्षेत्र की शीघ्र सफाई न हुई तो यहाँ की क्या दुर्दशा होगी, आप आसानी से अनुमान लगा सकते हैं। हमे आशा है कि आप हमारा अनुरोध स्वीकार कर तुरंत कार्यवाही करेंगे।
धन्यवाद!

भवदीय
देवेन्द्र बघेल

Eknoor111: thanxx
raksha1993: plz mark as brainliest
Similar questions