Hindi, asked by kukrejatarun8, 1 year ago

Savdhani hati durghatna ghati par ek maulik kahani likhiye

Answers

Answered by KrystaCort
47

नजर हटी दुर्घटना घटी |

Explanation:

एक दिन मैं अपने पिताजी के साथ सड़क पर जा रही थी। हमने देखा कि एक ट्रक बहुत तेज रफ्तार में आ रहा था। जैसे ही यह ट्रक सिग्नल पार करने लगा तो लाल बत्ती हो गई और दूसरी तरफ का सिग्नल खुल गया। हालांकि ट्रक ड्राइवर को अपने ट्रक की गति पर रोक लगानी चाहिए थी लेकिन ड्राइवर ने लाल बत्ती अपने के चक्कर में दूसरी तरफ से आ रही एक गाड़ी पर ट्रक चढ़ा दिया। दूसरी तरफ से आ रही गाड़ी ने देखा ही नहीं कि ट्रक भी तेज रफ्तार से आ रहा है जिस वजह से सिग्नल पार करते हुए यह हादसा घट गया।  

यदि छोटी गाड़ी वाला ड्राइवर ट्रक को आते देख अपनी गाड़ी पर रोक लगा लेता तो शायद यह दुर्घटना ना घटती। इसीलिए तो कहते हैं नजर हटी दुर्घटना घटी।

ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें

समय अनमोल है या समय का सदुपयोग समय - पर निबंध लिखें

brainly.in/question/9117738

Answered by faijzaanraza65
9

Answer:

1st answer is correct . he is always right

Similar questions