save the environment fuel oil 700 tips in hindi language
Answers
Answered by
1
जब आप सड़क पर होतें है और सामने सिग्नल होता है तो आप अपनी कार के इंजन को बंद करना ना भूलें। लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि लोग सोचतें है कि थोड़ी देर में सिग्नल ऑन हो जायेगा तो फिर कार के इंजन को क्यूं ऑफ करें। गौरतलब हो कि यदि आपको 20 से 30 से ज्यादा देर तक रुकना हो तो इंजन को ऑफ कर दें। इससे आप दिन भर में ज्यादा से ज्यादा इंधन की खपत को कम कर सकेंगे।
5- जब आप कार चलातें है तो यह हमेशा ध्यान रखें कि कार के गियर को सावधानी पूर्वक बदलना बेहद आवश्यक होता है। यात्रा के दौरान कम से कम गियर बदलने की प्रक्रिया का प्रयोग करें। जब आप को जरूरत हो उसी वक्त गियर बदलें। जब आप कार की स्पीड ज्यादा हो तभी गियर बढ़ायें और गति के अनुसार ही गियर कम कर लेवें। ध्यान रहें ज्यादा से ज्यादा गियर का प्रयोग ज्यादा इंधन की खपत करता है।
6- एक्सलेटर वो यंत्र होता है जिसका सीधा जुड़ाव आपके इंजन और इंधन टैंक से होता है। मतलब एक्सलेटर की कार के इंजन और फ्यूल टैंक का मिडीएटर होता है। जब आप कार को पहले गियर में आगे बढ़ायें तो धीमे से एक्सलेटर को छोडें। कई बार देखा गया है लोग ज्यादा पिक-अप पाने के चक्कर में तत्काल तेजी से एक्सलेटर का प्रयोग करतें है आपको बता दें कि ज्यादा तेज एक्सलेटर का प्रयोग ज्यादा इंधन की खपत करता है।
7- कार चलातें समय अपने कार की गति का पूरा ध्यान रखें, आपको बता दें कि शहर के भीतर 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलें इससे न केवल आप अपनी कार के माइलेज को ठीक रखेंगे बल्कि आपकी जिंदगी भी सुरक्षित रहेगी। समय-समय पर कार की सर्विसिंग का भी पूरा ख्याल रखें, एअर फिल्टर को क्लीन कराना ना भूलें। इस कारण से भी ज्यादा से ज्यादा इंधन की खपत होती है।
नोट: इस प्रकार उपर दिये गये टिप्सों पर अमल कर आप इंधन की आसानी से बचत कर सकतें है और अपनी कार से बेहतर माइलेज पा सकतें हैं। इसके अलावा यदि आपके पास भी इंधन बचत के लिए कोई उपाय हो तो नीचे दिये गये कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव हमसे साझा करें। अगले लेख हम आपके सुझाव को जरुर शामिल करेंगे और अन्य लोगों को भी इसके बारें में जानकारी देंगे।
5- जब आप कार चलातें है तो यह हमेशा ध्यान रखें कि कार के गियर को सावधानी पूर्वक बदलना बेहद आवश्यक होता है। यात्रा के दौरान कम से कम गियर बदलने की प्रक्रिया का प्रयोग करें। जब आप को जरूरत हो उसी वक्त गियर बदलें। जब आप कार की स्पीड ज्यादा हो तभी गियर बढ़ायें और गति के अनुसार ही गियर कम कर लेवें। ध्यान रहें ज्यादा से ज्यादा गियर का प्रयोग ज्यादा इंधन की खपत करता है।
6- एक्सलेटर वो यंत्र होता है जिसका सीधा जुड़ाव आपके इंजन और इंधन टैंक से होता है। मतलब एक्सलेटर की कार के इंजन और फ्यूल टैंक का मिडीएटर होता है। जब आप कार को पहले गियर में आगे बढ़ायें तो धीमे से एक्सलेटर को छोडें। कई बार देखा गया है लोग ज्यादा पिक-अप पाने के चक्कर में तत्काल तेजी से एक्सलेटर का प्रयोग करतें है आपको बता दें कि ज्यादा तेज एक्सलेटर का प्रयोग ज्यादा इंधन की खपत करता है।
7- कार चलातें समय अपने कार की गति का पूरा ध्यान रखें, आपको बता दें कि शहर के भीतर 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलें इससे न केवल आप अपनी कार के माइलेज को ठीक रखेंगे बल्कि आपकी जिंदगी भी सुरक्षित रहेगी। समय-समय पर कार की सर्विसिंग का भी पूरा ख्याल रखें, एअर फिल्टर को क्लीन कराना ना भूलें। इस कारण से भी ज्यादा से ज्यादा इंधन की खपत होती है।
नोट: इस प्रकार उपर दिये गये टिप्सों पर अमल कर आप इंधन की आसानी से बचत कर सकतें है और अपनी कार से बेहतर माइलेज पा सकतें हैं। इसके अलावा यदि आपके पास भी इंधन बचत के लिए कोई उपाय हो तो नीचे दिये गये कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव हमसे साझा करें। अगले लेख हम आपके सुझाव को जरुर शामिल करेंगे और अन्य लोगों को भी इसके बारें में जानकारी देंगे।
Similar questions