Savle sapno ki yaad ka summary kya hain?
Answers
साँवले सपनों की यादें पाठ में लेखक सलीम अली बताते हैं कि बचपन में खेलते वक्त उनकी एयर गन से एक गौरैया घायल हो गई थी। इस घटना के कारण उनके जीवन की दिशा बदल गयी। उनके मन में पक्षियों के प्रति सहानुभूति जागृत हुई और वे बड़े होकर एक प्रसिद्ध पक्षी प्रेमी बनें।
वे पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह से मिले और उनके सामने पर्यावरण से संबंधित खतरों पर बात करी जिससे उनकी आँखें नम हो गई।
सलीम अली ने लोरेंस के समान अपना जीवन प्रकृतिमय कर लिया था। डी. एच. लोरेंस अंग्रेजी साहित्य के प्रसिद्ध प्रकृति प्रेमी कवि थे। सलीम अली अद्वितीय प्रकृति प्रेमी थे। बड़ी उम्र में उन्हें कैंसर हो गया था। लेकिन उनकी घुम्मकड़ और खोजी प्रवृत्ति नहीं बदली थी। वे अंत तक अपनी दूरबीन का प्रयोग करते रहे। उन्होंने जीवन भर जंगलों, झरनों, पहाड़ों और पक्षियों के संगीत को सुनने का आनंद लिया।
इस पाठ में सलीम अली के खुले स्वाभाव की बात की गयी है । इस पाठ में बताया गया है की कैसे सलीम अली पक्षी प्रेमी बने । कैसे उन्होंने साइलेंट वैली के पक्षियों को सही सुविधाएं उपलब्ध कराई।
इस पाठ में दूसरे पक्षी प्रेमी डी एच लॉरेंस का भी जिक्र है ।
तथा लेखक को विश्वास ही नहीं हो रहा है की यह पक्षी प्रेमी सच में इस शरीर की छोड़ जा रहा है ।