Science, asked by reshmasinghreshma85, 3 months ago

सयाजनामा
प्रश्न 20 प्रकाश के परावर्तन से आप क्या समझते है? इसके नियम लिखिए।
अथवा​

Answers

Answered by mukeshnnpatel9999
19

Explanation:

जब प्रकाश किसी पालिश दार या चिकने तल पर गिरता है तो उसका अधिकांश भाग तल से टकराव उसी माध्यम में लौट आता है। प्रकाश के चिकने या पाली दार तल से टकराकर लौटने की इस क्रिया को प्रकाश का परावर्तन कहते हैं।

परावर्तन के दो नियम होते हैं

  1. आपतित किरण ,आपतन बिंदु पर अभिलंब तथा परावर्तित किरण तीनों एक ही तल पर होते हैं।
  2. परावर्तन कोण सदैव आपतन कोण के बराबर होता है।

Similar questions