Hindi, asked by harinamsingh454, 1 year ago

Sayukat parivar per nibandh

Answers

Answered by devanshi2543
2

संयुक्त परिवार से तात्पर्य परिवार के सभी सदस्य दादा दादी,चाचा चाची,माता पिता,उनके पुत्र सभी मिल जुलकर एकजुट रहें इसे ही हम संयुक्त परिवार कहते हैं.बदलते जमाने के साथ संयुक्त परिवार बहुत ही कम बचे हैं संयुक्त परिवार अलग-अलग होकर एकल परिवार में विभाजित हो रहे हैं और अपने जीवन को यापन कर रहे हैं एक तरफ हम देखे हैं तो संयुक्त परिवार हर किसी के लिए बहुत ही फायदेमंद है लेकिन संयुक्त परिवार की डोर सही तरह से नहीं चलाई जाए तो वास्तव में हमे बहुत सारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है.वास्तव में संयुक्त परिवार के बहुत सारे फायदे हैं संयुक्त परिवार के जरिए हम जीवन को बहुत ही बेहतरीन ढंग से जी सकते हैं वस परिवार को सही तरह से चलाना आना चाहिये.

अगर हम संयुक्त परिवार में रहते हैं और यदि हम किसी भी तरह की मुसीबत में फंसते हैं तो संयुक्त परिवार के सदस्य हमारी हर तरह से मदद कर सकते हैं और हम पल भर में उस मुसीबत से छुटकारा पा सकते हैं वास्तव में इस जीवन में बहुत सी परेशानियां आती हैं आज के इस आधुनिक युग में कोई किसी का नहीं होता लोगों के पास किसी की मदद करने के लिए समय भी नहीं होता अगर हम संयुक्त परिवार में रहते हैं तो वाकई में हमें फायदा हो सकता है.

Similar questions