Math, asked by ashokbania95, 6 months ago

scale aur Khattar compass ki sahayata se 6 aur 5.7 lambai ki do Saral rekhaen khincho Naam likho​

Answers

Answered by sajjadmodak128
0

Answer:

subscribe to my channel SajjadKingYT andfollow

Answered by nilamkumari91229
1

लेबर चौक पर जो मजदूर रहते हैं उनमें से ज्यादातर अपने रहने की स्थाई व्यवस्था नहीं कर पाते और इसलिए वे चौक के पास फुटपाथ पर सोते हैं या फिर पास के रात्रि विश्राम गृह(रैन बसेरा) में रहते हैं। इसे नगर निगम चलाता है और इसमें छ: रूपया एक बिस्तर का प्रतिदिन किराया देना पड़ता है। सामान की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं रहने के कारण वे वहाँ के चाय या पान-बीड़ी वालों की दुकानों को बैंक के रूप में इस्तेमाल करते हैं। उनके पास वे पैसा जमा करते हैं और उनसे उधार भी लेते हैं। वे अपने औजारों को रात में उनके पास हिफाज़त के लिए छोड़ देते हैं। दुकानदार मजदूरों के सामान की सुरक्षा के साथ जरूरत पड़ने पर उन्हें कर्ज भी देते हैं।

स्श्रोत: हिंदू आन लाइन, अमन सेठी

उत्तर: मजदूरों के रहने की स्थिति बहुत ही खराब होती है। उसके पास रहने का कोई स्थाई निवास नही होता है। वे सड़क किनारे फुटपाथ पर या रात्रि विश्राम गृह(रैन बसेरा) में सोते हैं। रात्रि विश्राम गृह में प्राय: ज्यादा भीड़ भाड़ होती है। ये रैन बसेरा अवैध ड्रग व्यापार और अपराध का अड्डा होता है। इसकी हालत बहुत ही खराब होती है। उसके सामान और कमाई की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं रहता है। लेकिन पास के दुकानदार उसकी सहायता करते हैं। वह उसके सामान की हिफाज़त और जरूरत पड़ने पर कर्ज दोनों रूप में सहायता करते हैं।

प्रश्न 2: निम्नलिखित तालिका को पूरा कीजिए और उनका काम किस तरह से अलग है इसका वर्णन कीजिए।

उत्तर:

नाम काम की जगह आय काम की सुरक्षा सुविधाएँ स्वयम्‌ का काम या रोजगार

बच्चू मांझी सड़क 100 रू. प्रतिदिन कोई सुरक्षा नहीं कोई सुविधा नहीं स्वरोजगार

हरप्रीत और वंदना दुकान 30,000 रु प्रति माह सुरक्षा है कोई सुविधा नहीं स्वयं का काम

निर्मला कपड़ा फैक्ट्री 200 रु प्रतिदिन कोई सुरक्षा नहीं कोई सुविधा नहीं रोजगार

सुधा कंपनी 30,000 रू. प्रति माह सुरक्षा है कई सुविधाएँ हैं रोजगार

प्रश्न 3: एक स्थायी और नियमित नौकरी अनियमित काम से किस तरह अलग है?

उत्तर: एक स्थायी और नियमित नौकरी, अनियमित काम से कई मायनों में अलग होती है। इन दोनों के बीच के अंतर निम्नलिखित हैं:

Similar questions