Hindi, asked by Shruti3988, 9 months ago

School bus ke liye drayvhar chahiye isliye vidyapan

Answers

Answered by riyasharma92184
1

Answer:

रीवा

अब कोई भी सामान्य ड्राइवर स्कूल बस नहीं चला पाएगा। स्कूल बस चलाने के लिए ड्राइवर को परिवहन विभाग से विशेष लाइसेंस लेना होगा। यह भी उसे तब मिलेगा जब उसके पास कम से कम दो साल का कमर्शियल वाहन चलाने का अनुभव हो। यह सारी कवायद स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर की जा रही है, ताकि आए दिन स्कूल बसों से होने वाले हादसों को रोका जा सके। इसके लिए नए मोटर व्हीकल एक्ट में विशेष प्रावधान किए हैं।

गौरतलब है कि स्कूल के वाहन चालको कि लापरवाही के चलते आए दिन हादसे और घटनाएं होती रहती है, जिन्हे रोकने के लिए परिवाहन विभाग द्वारा नई कावायद की जा रही है। स्कूल के वाहन चालकों को विशेष तरह के लाईसेंस देने के लिए परिवहन विभाग ड्रॉफ्ट तैयार कर चुका है। सरकार की सहमति मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा। बताया गया है कि नए प्रवधान में ड्राइवर को दो साल का कामर्सियल अनुभव होना जरूरी है, साथ ही ट्रेनिंग और टेस्ट पास करना जरूरी किया गया है। इसके अलावा पुलिस ेवेरीफि केशन भी अनिवार्य रखा गया है। ये सब इसलिए है ताकि बच्चों का सफर सुरक्षित हो, और लगातार हो रही घटनाओं में रोक लगाया जा सके।

Similar questions