Hindi, asked by DHRSHARMA, 11 months ago

school ke bacchon ki padhaai sambandhi samvad in hindi​

Answers

Answered by CHAMP41362IHS
1

Answer:

Explanation:

सीता: और गीता बहन तुमने विज्ञान की प्रयोग की फाइल बना ली?

गीता: नहीं सीता बहन मैंने प्रयोग की फाइल नहीं बनाई। क्या तुमने बना ली अपनी फाइल??

सीता: हाँ मैंने तो बना ली। तुमने क्यों नहीं बनाई तुम्हें पता है ना वह फाइल हमारे लिए कितनी आवश्यक है?

गीता: हाँ मैं जानती हूं क्या हमारे लिए बहुत आवश्यक है लेकिन मुझे उसमें कुछ समस्या आ रही है।

सीता: कैसी समस्या??

गीता: मुझे कुछ प्रयोग समझ में नहीं आ रहे हैं ।

सीता: अच्छा तो तुम अब अध्यापिका जिसे क्या बोलोगी?

गीता: मैं उनसे निवेदन करूंगी कि वह मुझे और बाकी विद्यार्थियों को एक बार दोबारा प्रयोग करके दिखाएं।  

सीता: उससे क्या होगा?

गीता: उसे जो किताबों में लिखे गए प्रयोग है उन्हें समझने में आसानी मिलेगी।

सीता: हाँ तब तो सही है मुझे भी और ज्यादा समझ में आ जाएगा । चलो चलते हैं।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

Similar questions