Hindi, asked by mahesh461, 1 year ago

School me mobile phone upyog na karne ke mamle me adhyapak aur abhibhavak ke beech me samvad

Answers

Answered by TheRose
1
। नईदुनिया प्रतिनिधि

सीबीएसई दसवीं बोर्ड में मंगलवार को हिंदी का पेपर हुआ। आसान पर्चे से स्टूडेंट्स के चेहरे खिल उठे। बोर्ड परीक्षा में पहली बार नए पैटर्न के हिंदी के पेपर पर परीक्षार्थियों ने खुशी जाहिर की। बोर्ड ने प्रश्न क्रमांक 17 में विद्यालय में मोबाइल फोन के प्रयोग पर अध्यापक और अभिभावक के बीच संवाद लिखने को कहा गया । 5 नबंर के इस प्रश्न ने अधिकांश स्टूडेंट्स को प्रभावित किया। सीबीएसई हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के लिए रायपुर में केंद्रों बनाए गए हैं।

80 अंकों का रहा पेपर

पहली बार नए पैटर्न पर आए हिंदी का यह पेपर 80 अंकों का था। कुल 100 अंकों की परीक्षा में इंटरनल एसेसमेंट के तहत 20 अंक तक स्कूल प्रशासन को देने का अधिकार है। परीक्षार्थियों का कहना था कि प्रश्नपत्र हल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई।

 

कुछ स्टूडेंट्स को लगा टफ

बोर्ड परीक्षा में कुछ स्टूडेंट्स का पेपर ठीक नहीं रहा। परीक्षा देकर निकल रहे स्टूडेंट् नीरज ने बताया

Similar questions