Hindi, asked by himanshudangi3470, 1 year ago

School me pratham aane pr apni mata g ko patra likhea

Answers

Answered by kirtisingh01
0

Answer:

Explanation:

गोविंद मित्र रोड

पटना-4 

5 दिसंबर, 1987

प्रिय माता जी,

आपके लिए एक खुशखबरी है। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी कि मैं परीक्षा में अपने वर्ग में प्रथम हुआ।

। बोर्ड परीक्षा की तैयारी में आपने अपना बहुत योगदान दिया है। । मैं अपने समय का अच्छी तरह उपयोग करना चाहता हूँ। मैंने अपनी पाठ्यपुस्तकों को अच्छी तरह पढ़ पाया हूँ वो भी आपकी मदद से। अब मैंने प्रत्येक विषय में कुछ संभावित प्रश्र तैयार कर रखे थे जिसे मुझे बहुत मदद मिली। मैंने अपने अध्ययन के लिए एक कार्यक्रम बना लिया था। मैं प्रत्येक विषय को अच्छी तरह तैयार कर रहा था। मैं लिखने के काम में काफी समय लगाता हूँ, उसपे भी मन बहुत ध्यान रखा ।

मेरे शिक्षक को उम्मीद हथी कि मैं बोर्ड परीक्षा में अच्छा स्थान प्राप्त करूँगा, जो कि मैने किया है । मैं आशा करता हूँ कि मेरा यह परीक्षाफल उनकी उम्मीद के अनुसार होगा।

कृपया पिताजी को मेरा प्रणाम कह देंगे।

आपका स्त्रेही,

अशोक

Similar questions