school me pushep perderashni per prtivedan
Answers
Answer:
what is the question
Explanation:
tell the question
फूलों के संबंध में जानकारी तथा इनके विभिन्न रंग-रूपों को देखने का मौका प्रदर्शनियों में ही मिलता हैं। इन दिनों फूलों की प्रदर्शनियां लगाई जा रही हैं। फूलों व पौधों को प्रदर्शन के लिए कैसे तैयार करते हैं,
फाल्गुन आ गया। दक्षिण की गरम हवाओं ने दस्तक दे दी है अर्थात पुष्प प्रदर्शनियों का मौसम आ गया है और आप भी गरम हवाओं के साथ प्रदर्शनियों में आइए। फूल-पौधे उगाने वाले ही नहीं, बल्कि जो उगाते नहीं, परन्तु पुष्प प्रेमी हैं, वे भी इन पुष्प प्रदर्शनियों का खूब आनन्द उठाते हैं। नए-नए विविध रंग, विचित्र आकृति आकार के, कई एकदम दुर्लभ फूल के पौधे देखने के लिए एक ही स्थान पर मिल जाते हैं। अब ट्यूलिप देखने के लिए आपको हॉलैंड नहीं जाना पड़ेगा, न ही नरगिस की सुगंध सूंघने के लिए कश्मीर की घाटियों में। एक से बढ़कर एक सुन्दर रंग-बिरंगे पत्तों की छटा बिखेरते, सदाबहार पर्णीय पौधों के समूह आपको ऐसे पौधों को लगाने की प्रेरणा देते हैं। विशेष बात यह कि आप जब गमलों में दो से तीन फुट व्यास में फूलों के पौधे, लटकती गोल टोकरियां देखते हैं तो मन विस्मय व प्रशंसा दोनों से भर उठता है कि कैसे व किसने, किस प्रकार ये सब किया होगा? काश, हम भी ऐसा कर पाते।