school mein aayojit Diwali Mele par prativedan likhiye
Answers
Answer:
गत २८ नवम्बर २०१९ को हमारे विद्यालय में दिवाली मेले का आयोजन किया गया | नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री दिनकर राव इस मेले के मुख्य अतिथि थे | इस वर्ष मेले में काफ़ी उत्साह देखा गया | विद्यालय को पूरे रंग रोगन तथा फूलों की आकर्षक मालाओं के साथ सजाया गया था | ठीक ११ बजे कार्यक्रम का आरम्भ हुआ |
मुख्य अतिथि का स्वागत स्कॉउट तथा एन.सी.सी. तथा बैंड के छात्रों ने किया | प्राचार्य महोदय ने पुष्पगुच्छ और फूलमाला अर्पण कर इस स्वागत की कड़ी में जोश भर दिया | फलस्वरूप विद्यालय का प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा | तदनंतर मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया |
प्राचार्य महोदय ने मुख्य अतिथि के आगमन का सम्मान करते हुए विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट पेश की | मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की भूरी -भूरी प्रशंसा की | विविध स्पर्धाओं के आयोजन भी किये गए थे | इसमें रंगोली , पाककला , मूर्तिकला , चित्रकारी ,कैलीग्राफी,तोरण - कला, दीप सज्जा इत्यादि सन्निहित थी |
मुख्य अतिथि ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को चहुंमुखी उन्नति की दिशा में बढ़ने की प्रेरणा दी | कार्यक्रम का समापन पुरस्कार -विजेताओं को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कार प्रदान करके किया गया | इस प्रकार यह दीवाली मेला सोल्लास संपन्न हुआ |