school mein safai essay
Answers
Answer:
okkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkk
Answer:
Essay on Cleanliness in School in Hindi
दोस्तों हम सभी के जीवन में साफ-सफाई बहुत जरूरी है, चाहे वह घर पर हो, चाहे स्कूल में हो या फिर कहीं पर भी हमें हर जगह को साफ सुथरा रखना चाहिए यह किसी और के लिए नहीं हमारे लिए ही फायदेमंद है. प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में साफ सफाई का बहुत महत्व है. हमारे आस पास का वातावरण स्वच्छ और साफ सुथरा होना चाहिए, विद्यार्थी जीवन में हम अपना अधिकतर समय स्कूल में ही व्यतीत करते हैं इसलिए हमारा विद्यालय का स्वच्छ होना बहुत ही आवश्यक है. "स्वच्छता" जीवन का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है, यह लगभग हर एक इंसान की आवश्यकता है. यह वास्तव में जीवन की गुणवत्ता से सीधे संबंधित है, साफ-सफाई का मतलब यह नहीं होता है कि आपने एक दिन सफाई कर दी और फिर महीनों तक सफाई नहीं की इसका मतलब यह होता है, कि हमें नियमित रूप से साफ सफाई करनी चाहिए. स्वच्छता बहुत जरुरी है. इसे हर आदमी को खुद करनी चाहिए, ये हमारी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपनी और अपने घर की साफ सफाई के साथ-साथ अपने आसपास की साफ सफाई का खास ख्याल रखे, ज्यादातर बीमारियाँ और महामारियाँ अनहोनी स्थितियों के कारण होती हैं और सफाई इन स्थितियों से बचने में मदद करती है।
स्वच्छ विद्यालय पर निबंध 1 (150 शब्द)
वर्तमान समय में साफ सफाई बहुत जरूरी है क्योंकि आजकल साफ-सफाई नहीं रहने की वजह से बहुत सी ऐसी बीमारियां फैल रही है. जिनका इलाज संभव नहीं है. यदि हमारा विद्यालय स्वच्छ नहीं होगा तो हम रोगों से ग्रस्त हो जाऐंगे, जिनका इलाज भी संभव नहीं है। स्वच्छ विद्यालय के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री इरानी स्मृति ने 25 सितंबर, 2014 को स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान का उद्घाटन किया था. किसी भी विद्यालय का स्वच्छ होना बहुत ही जरूरी है, जब तक आका विद्यालय स्वच्छ नही होगा तब तक आपका मन भी पढ़ाई में नहीं लगेगा, स्वच्छ विद्यालय के लाभ- स्वच्छ विद्यालय में पढ़ते समय मन भी लगता है और विद्यार्थी स्वस्थ रहता है। विद्यालय में साफ सफाई रहती है, और विद्यालय दिखने में भी सुंदर लगता है. विद्यालय के शिक्षक और बच्चे खुशहाल रहते हैं, यदि आपका विद्यालय स्वच्छ है तो आप बहुत से बिमारीयो से बच सकते है, दोस्तों हर किसी छत्र को बीमारियों से बचने के लिए स्वच्छता को अपनाना होगा. हम विद्यार्थी हैं इसलिए याद आते समय हम स्कूल में ही रहते हैं इसलिए हम जिस स्कूल में जाते हैं वह साफ सुथरा होना बहुत जरूरी है।
जैसा की हम सभी जानते है, School मैं गुरु के द्वारा बताए गए ज्ञान के आधार पर हर एक Student में इतनी समझ आती है, कि वह सही और गलत को समझ सकता है Student के लिए School सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. हर किसी को चाहिए की School को स्वच्छ रखें क्योंकि जब School स्वच्छ होगा तभी बच्चे एक अच्छी जिन्दगी जी सकेगी, और जीवन में स्वच्छता के लिए बहुत कुछ कर सकेंगे. वह अपने देश को हमेशा स्वच्छ रखने के लिए प्रयास कर सकेंगे. School में साफ सफाई के लिए Staff होते हैं लेकिन अगर हम Student भी स्वच्छता के प्रति अगर सचेत हो जाएं तो School में जरा भी गंदगी नहीं फैलेगी. हमें हमेशा फटे हुए कागज और अन्य कूड़ा करकट हमेशा कूड़ेदान में ही डालना चाहिए कभी भी इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए क्योंकि इससे हमारे और हमारे मित्रों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. विद्याल को स्वच्छ रखने को तरीके, School को स्वच्छ रखने के लिए शिक्षक और Student समान रूप से भागीदारी दिखा सकते है जिसके लिए निम्नलिखित कार्य किए जा सकते हैं, Student को कूड़ा खुले में नहीं डालना चाहिए बल्कि उन्हें कूड़ेदान में ही डालना चाहिए, प्रत्येक कक्षा के बाहर छोटे छोटे कूड़ेदान रखे होने चाहिए, स्कूल के मैदान की सफाई प्रतिदिन होनी चाहिए क्योंकि बच्चे वहीं पर खेलते हैं, पानी की टंकी की Every month सफाई होनी चाहिए और स्कूल में आने वाले पानी की समय समय पर जाँच होनी चाहिए, विद्यार्थियों को अपनी और अपनी वर्दी की नियमित रूप से सफाई करनी चाहिए, बच्चों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए, समय समय पर स्कूल में साफ सफाई संबंधी प्रतियोगिताएँ करवाई जानी चाहिए, शौचालयों तो नियमित रूप से सफाई की जानी चाहिए।