Hindi, asked by shaktishankar648, 8 months ago

school mein Safai karmchari Aur chaukidar Ke bich Hui batchit ko samvad Roop Mein likhiye​

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

कैथल। मुख्यमंत्री विद्यालय सौंदर्यीकरण के माध्यम से विद्यालय में सुंदरता को बढ़ावा देेने के हरियाणा सरकार के बड़े-बड़े दावे अधिकतर स्कूलों में फेल साबित हो रहे हैं। दरअसल जिले के लगभग आधे से ज्यादा सरकारी स्कूलों में सफाई कर्मचारी ही नहीं हैं। कई स्कूलों में तो विद्यार्थियों को कक्षाओं में बैठने के लिए स्वयं ही साफ-सफाई करनी पड़ रही है।

जहां पहले स्कूल के विभिन्न फंडों से सफाई के लिए भुगतान किया जाता था। वहीं अब आठवीं कक्षा तक सभी प्रकार के फंड खत्म किए जाने के बाद सफाईकर्मियों के भुगतान की समस्या पैदा हो गई है। उचित साफ-सफाई के अभाव में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।

सरकार की ओर से मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता के माध्यम से स्कूलों को नगद इनाम देकर पुरस्कृत किया जा रहा है। इसमें अध्यापक बच्चों एवं स्कूल प्रबंधन समितियों के सहयोग से स्कूलों को चमकाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन नियमित सफाई कर्मचारियों का जिले भर के स्कूलों में अभाव बना हुआ है।

मात्र 333 स्कूलों में कर्मचारी

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 612 स्कूल हैं। इसमें 333 सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। जिले के 219 विद्यालयों में सीनियर सेकेंडरी, हाई और मिडिल स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या का देखते हुए 513 सफाई कर्मचारियों होने चाहिए। लेकिन स्कूलों में केवल 333 सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा पूरे जिले में 392 प्राइमरी स्कूलों में कोई भी सफाई कर्मचारी नहीं है।

जिले के सबसे बडे़ स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में करीब 4500 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आती हैं। इन स्कूलों मेंकेवल एक-एक सफाई कर्मचारी है। जबकि इस स्कूलों में चार-चार सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता है।

Similar questions