school picnic par jate hue domitro ke beech sanvad lykhie ( HINDI)
Answers
Answer:
रिया : मैं भी कुछ ऐसा ही सोच रही थी । तो चलो क्यों ना एक दिन पिकनिक पर चला जाए ?
मीनल : अरे वाह रिया, यह बहुत खूब कही तुमने। बहुत दिनों से हम सब एक साथ कहीं घूमने भी नहीं गए । मैं अपने माता-पिता को भी मना लूँगी । वे मान जायेंगे और तुम्हारे माता-पिता को भी बोल देंगे चलने के लिए ।
रिया : ठीक है एक बार मैं भी अपने माता-पिता से बात कर लूँगी । तो बताओ कहाँ चला जाए पिकनिक के लिए ?
मीनल : आजकल गर्मी बढ़ गई है, क्यों न किसी ऐसी जगह चला जाए जहाँ पानी भी हो ?
रिया : तो फिर तो आसपास की जगहों में आसन बेराज ही है ।
मीनल : हाँ, यह ठीक है । बेराज से पहले नदी किनारे पानी के मजे भी ले लेंगे और पार्क में पेड़ों के नीचे बैठ कर खाने का मजा भी उठा लेंगे ।
रिया : और हाँ, बेराज में तो अब बोटिंग भी शुरू हो गई होगी। शाम को आराम से बोटिंग भी कर सकते हैं ।अरे वाह ! बहुत मजा आएगा ।