SCHOOL
Story in Hindi
Answers
Answer:
वो छोटी - सी पीली थैली , जिसमे ना जाने वो कितने कीमती अबीर छुपा कर रखी थी । शायद ! पूजा के बाद सभी को तिलक लगाने के लिए खरीद कर लायी होगी ।
मैं पीतल की थाली में मोटे -मोटे गाजर को काट कर प्रसाद बना रहा था । हम सभी विद्यार्थियों ने चंदा एकत्रित कर सरस्वती पूजा का आयोजन किये थे । कुछ बच्चे पैसे ना देकर कुछ पूजा के समान या कोई प्रसाद के लिए फल दिया था । ये वो ही गाजर थी , जिसे विक्रम ने प्रसाद के लिए अपने खेतों से उखाड़ कर लाया था।
गाजर मोटी रहने के कारण हम उस गाजर के लिए उसका मजाक बना रहे थे । वो बेचारा चुप- चाप एक कोने में बैठ कर पताके काट रहा था और हम कुछ दोस्तों के साथ ठिठोली कर के प्रसाद काट रहे थे।
इन बातों में सब खोया हुआ जरूर था , लेकिन मेरी आँखें सिर्फ उसे ही ढूढ रही थी ।
सांवली चेहरा , काली आंखे और लंबी वालो की रानी थी पुष्पा।
पुष्पा मेरे क्लास की सबसे निडर और बातूनी लड़की थी , वो पढने में भी अच्छी थी , यही कारण था कि उसके सामने हम लड़को की इज्जत बस एक मूर्ख पंडित जैसा रह गया था ।
दोस्तों कहते है जिन्दगी में सफल होना है तो खुद पर भरोसा रखो | यह मानव जीवन में सुख और दुःख दोनों समान रूप से आते है . इसलिए हम लोगो को अपनी असफलता से डरने की जरुरत नहीं है बल्कि उसका डट कर सामना करने की जरुरत है | पवन एक छोटा बच्चा जो की अभी आठवी क्लास में पढ़ रहा है , वह अपने क्लास का सबसे कमजोर स्टूडेंट था | सब लोग उसको कमजोर ही समझते थे , पवन के पापा बहार नौकरी करते थे , लेकिन इस बार वह पवन के एग्जाम से पहले ही घर आ गए थे | एक दिन वह पवन को लेकर उसके स्कूल पहुंचे तो उन्होंने अपने लड़के के बारे में कुछ टीचर से पूछा सब लोगो ने एक ही बात बोला – आप का बच्चा पढ़ने में बहुत ही कमजोर है |
पवन के पापा घर आये और सोचने लगे उनका लड़का ऐसा क्यों है ?
पवन जब घर पर आया तो उसके पापा ने पूछा- तुम पढ़ने में इतना कमजोर क्यों हो |
पवन ने बोला- सब लोग यही बोलते है की में पढ़ने में बहुत ही कमजोर हु |
उसके पापा ने कहा – सब लोग गलत बोलते है , तुम भी अपने क्लास में टॉप कर सकते हो | यह सुनकर पवन को थोड़ा अच्छा लगा और वह अपने पापा के साथ ही खूब मेहनत से पढ़ाई करने लगा |
एग्जाम में वह खूब मेहनत करने लगा और उसका सारा पेपर बहुत ही अच्छा गया | कुछ दिन बाद जब रिजल्ट आउट हुवा तो सब लोग चौक गए , क्युकी पवन ने इस बार अपने क्लास में पहला पोजीशन लाया था |
इस कहानी से हम लोगो को यही सीख मिलती है की हम लोग कोई ही काम करने से पहले ही अपने माँ में डर पैदा कर लेते है और सोचते है की यह काम हमसे नहीं ो पायेगा | हम लोगो को कोसिस करना कभी भी नहीं छोडना चाहिए , कौन क्या कहता है , इससे कोई टेंशन मत लो बस मन लगाकर अपना काम करो , आप जरूर सफल होंगे |