Section - B
Q.12 ज्वालामुखी क्या है तथा यह कैसे बनता है? चित्र की सहायता से ज्वालामुखी के
विभिन्न अंग दर्शाए-
(5)
1. ज्वालामुखी क्रेटर
2. ज्वालामुखी चिद्र
3. ज्वालामुखी शंकु
4. ज्वालामुखी पाइप
Answers
Answered by
8
ज्वालामुखी पृथ्वी की सतह पर उपस्थित ऐसी दरार या मुख होता है जिससे पृथ्वी के भीतर का गर्म लावा, गैस, राख आदि बाहर आते हैं।[1] वस्तुतः यह पृथ्वी की ऊपरी परत में एक विभंग (rupture) होता है जिसके द्वारा अन्दर के पदार्थ बाहर निकलते हैं। ज्वालामुखी द्वारा निःसृत इन पदार्थों के जमा हो जाने से निर्मित शंक्वाकार स्थलरूप को ज्वालामुखी पर्वत कहा जाता है।
Similar questions