Seema par badhta Tanav ka ekmatra upay Yudh hai ya nahi.....Answer this to become the brainliest ....an essay plssss
Answers
सीमा पर बढ़ते तनाव का एकमात्र उपाय युद्ध नहीं है क्योंकि यह दोनों से एक ही नहीं बल्कि युद्ध हो रहे दोनों देशों को बहुत आर्थिक हानि होती है क्योंकि और देश में अकाल की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है क्योंकि सारे लोग हथियार बनाने तथा हथियारों का काम तथा युद्ध में ही लगे रहते हैं जिस कारण खाने के लिए भी समस्या उत्पन्न होना शुरू हो जाती है और अब तो युद्ध का होना और भी भयावह हो गया है आजादी के बाद दक्योंकि अब लगभग सभी देशों के पास न्यूक्लियर बम होता है और वह अगर इसका इस्तेमाल करेंगे तो यह बहुत ही भयावह होगा भैया की युद्ध की स्थिति वैसे भी बहुत ही भयानक होती है युद्ध होना अच्छा नहीं बल्कि यह स्थिति को और बिगाड़ देता है इसका उदाहरण लिया जा सकता है कि आजादी के बाद देश को बनने में विकसित होने में इतना समय लग गया और अगर युद्ध हुआ तो यह सब दिखा कर रह जाएगा क्योंकि युद्ध होने से लोगों को और डर डर कर रहना पड़ता है हमेशा इस बात का डर रहता है कि कब कहां से हमला हो जाए हमें अपने ही देश में छुप कर रहना पड़ता है युद्ध समस्या का समाधान नहीं बल्कि समस्या को और बिगाड़ देगा युद्ध के अतिरिक्त भी अनेक उपाय किए जा सकते हैं जैसे कि कोई समझौता यह hi हितकर रहेगा क्योंकि युद्ध होना और कठिनाइयों को बढ़ा देगा