Hindi, asked by 2810Life, 1 year ago

Seema par badhta Tanav ka ekmatra upay Yudh hai ya nahi.....Answer this to become the brainliest ....an essay plssss​

Answers

Answered by manishajha93
1

सीमा पर बढ़ते तनाव का एकमात्र उपाय युद्ध नहीं है क्योंकि यह दोनों से एक ही नहीं बल्कि युद्ध हो रहे दोनों देशों को बहुत आर्थिक हानि होती है क्योंकि और देश में अकाल की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है क्योंकि सारे लोग हथियार बनाने तथा हथियारों का काम तथा युद्ध में ही लगे रहते हैं जिस कारण खाने के लिए भी समस्या उत्पन्न होना शुरू हो जाती है और अब तो युद्ध का होना और भी भयावह हो गया है आजादी के बाद दक्योंकि अब लगभग सभी देशों के पास न्यूक्लियर बम होता है और वह अगर इसका इस्तेमाल करेंगे तो यह बहुत ही भयावह होगा भैया की युद्ध की स्थिति वैसे भी बहुत ही भयानक होती है युद्ध होना अच्छा नहीं बल्कि यह स्थिति को और बिगाड़ देता है इसका उदाहरण लिया जा सकता है कि आजादी के बाद देश को बनने में विकसित होने में इतना समय लग गया और अगर युद्ध हुआ तो यह सब दिखा कर रह जाएगा क्योंकि युद्ध होने से लोगों को और डर डर कर रहना पड़ता है हमेशा इस बात का डर रहता है कि कब कहां से हमला हो जाए हमें अपने ही देश में छुप कर रहना पड़ता है युद्ध समस्या का समाधान नहीं बल्कि समस्या को और बिगाड़ देगा युद्ध के अतिरिक्त भी अनेक उपाय किए जा सकते हैं जैसे कि कोई समझौता यह hi हितकर रहेगा क्योंकि युद्ध होना और कठिनाइयों को बढ़ा देगा

hope it will help you......

plzz mark as brainliest.......

Similar questions