Hindi, asked by mk9717562724, 7 months ago

sehmati patr offline kakshoon school main ​

Answers

Answered by shoaibakhtar70
0

Answer:

I am not understand this question.please mark brainlest and follow me.Thank you so much dear friend bye.

Answered by Madhumi261
1

Explanation:

सोमवार से कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए सभी सरकारी और कुछ निजी स्कूल खुलेंगे। हालांकि स्कूलों में उन्हीं छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा, जिनके पालकों ने स्कूल प्रबंधन या प्राचार्य के पास सहमति-पत्र जमा किया होगा। ऐसे छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन क्लास में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए बुलाया जाएगा। उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैठाया जाएगा। कक्षा में हर बच्चे के बीच 6 फीट की दूरी रखी जाएगी।

छात्र-छात्राओं को मास्क लगाकर जाना होगा। कुछ निजी स्कूल सोमवार से खुलेंगे। तो कुछ स्कूल प्रबंधन का कहना है कि सोमवार को स्टाफ के साथ बैठक करने के बाद निर्णय लिया जाएगा कि बच्चों को स्कूल बुलाया जाए या नहीं। हालांकि छात्रों को स्कूल आने के लिए कोई भी निजी स्कूल बाध्य नहीं कर सकेंगे या पालक और बच्चों की मर्जी के ऊपर निर्भर करेगा।

सरकारी स्कूलों में भी छात्रों को पालक की सहमति पर बुलाएंगे

जिले के 139 शासकीय हायर सेकंडरी और हाईस्कूल खोले जाएंगे। डीईओ विकास जोशी का कहना है कि जो गाइडलाइन जारी की गई है उसके अनुसार छात्र-छात्राओं को स्कूल बुलाया जाएगा। प्राचार्यों से कहा गया है कि अभिभावकों की अनुमति के बाद ही बच्चों को स्कूल में बुलाएं।

स्कूल संचालकों की बात...कुछ स्कूल अक्टूबर में खुलेंगे

सेंट्रल एकेडमी स्कूल के चेयरमैन और ग्वालियर सहोदय कांप्लेक्स के सरंक्षक विनय झलानी के मुताबिक कई पालकों ने बच्चों को भेजने के लिए सहमति-पत्र दे दिया है। ऐसे बच्चों को एक घंटे के लिए स्कूल बुलाएंगे।

ग्वालियर ग्लोरी स्कूल के डायरेक्टर गोपी मंधान का कहना है कि सोमवार को स्टाफ के साथ बैठक करने के बाद ही बच्चों को बुलाने पर निर्णय लिया जाएगा।

प्रगति विद्यापीठ के संचालक राहुल श्रीवास्तव का कहना है कि सोमवार से सिर्फ उन छात्र-छात्राओं को ही बुलाया जाएगा जो ऑनलाइन कक्षाएं किसी वजह से अटेंड नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे छात्रों को स्कूल में सिर्फ दो घंटे के लिए बुलाया जाएगा, इसके लिए अभिभावक की अनुमति ली जाएगी। बिना मास्क के छात्र को अनुमति नहीं दी जाएगी, सेनिटाइजेशन का पूरा इंतजाम किया गया है।

लिटिल एंजिल्स हाईस्कूल की प्राचार्य शबाना रेहान का कहना है कि फिलहाल सोमवार से स्कूल खोलने की तैयारी नहीं है। इसके लिए अभी विचार और इंतजार किया जा रहा है।

भारतीयम स्कूल के संचालक गौतम भागचंदानी का कहना है कि सोमवार से स्कूल खोलने की योजना अभी नहीं है, स्कूल को अक्टूबर में खोलेंगे।

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के प्राचार्य जीके द्विवेदी का कहना है कि अभी केंद्रीय स्कूल संगठन की ओर से आदेश नहीं आया है आदेश आता है ताे उसके अनुसार स्कूल खोला जाएगा। अभिभावकों की एनओसी के बिना छात्रों को नहीं बुलाया जाएगा। स्कूल में 2 से 3 घंटे की अवधि छात्रों के लिए रखी जाएगी इसमें वह शिक्षकों से परामर्श ले पाएंगे और अपनी समस्याओं का समाधान कर पाएंगे।

डीपीएस स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी अनुज प्रधान का कहना है कि गाइड लाइन का पालन करते हुए स्कूल खोलेंगे। अभिभावकों की मंजूरी के बाद ही छात्रों को बुलाया जाएगा। छात्रों की संख्या भी कम रखी जाएगी और समय भी कम रहेगा।

I hope that this answer may help u....

Similar questions