Hindi, asked by rupa3446, 1 year ago

selfie advantages and disadvantages in hindi​

Answers

Answered by Raunac
8
here is the Essay about the Selfie as given in Hindi to Understood efficiently⤵⤵

#Raunac___Yadav

सेल्फी बदलता समाज का उत्कृष्ट उदहारण है | स्मार्ट फ़ोन का उपयोग कर सेल्फी ली जाती है |✔✔

      '' जब कोई व्यक्ति खुद की तस्वीर खुद से ले तो उसे सेल्फी कहा जाता है | "✔✔

 मानव के विवेक उन्हें विकसित करती है , वह खुद मनोरंजन का साधन ढूंढ लेता है | सेल्फी भी मानव के मनोरंजन का हिस्सा है |✔✔

इंटरनेट की इस विचित्र दुनिया में दूर के मनुष्य से जुड़ने हेतु सोशल नेटवर्क फेसबुक , व्हाट्सअप , ट्विटर, हैंगआउट्स , इत्यादि से आप परिचित न हो ऐसा तो केवल संयोग है | सोशल नेटवर्क हमे दूर -दराज के लोगो से दोस्ती करवाती तो है ही साथ - साथ उनके रहन - सहन की भी नक़ल करवाती है | फेसबुक पर अपना प्रोफाइल अपडेट करना हो , स्मार्ट फ़ोन उठाया और अपने चेहरे के समुख रखकर क्लिक किया , बस आपकी तस्वीर आपके मोबाइल में कैद | अब इंटरनेट का उपयोग कर प्रोफाइल अपडेट किया | या यूं कहे सेल्फी हमें  स्मार्ट फ़ोन की तरह स्मार्ट बना रही है | किसी को अपनी  तस्वीर भेजनी हो बस उपयोग करे सेल्फी !!!✔✔

लेकिन  बीतें कुछ दिनों से  सेल्फी का दुरूपयोग बढ़ रहा है | कारण आये दिन दुर्घटना मे बढोतरी हूई है | कुछ दिनों पहले मैंने अखबार में पढ़ा था की एक युवक चलती हुए ट्रैन के सामने सेल्फी ले रहा था , जाहिर है उसकी मृत्यु तय थी | एक बार सुनने में आया था एक युवती ने रोड में सेल्फी लेते वक्त अपने प्राण गवा दिए | आखिर क्यों हम झूठे दिखावे के कारण अपने नियमों का उलंघन कर रहे हैं | दिखावा करना बुरी बात है | सेल्फी इसका जीवित उदहारण है | ✔✔

खैर सेल्फी मेरे मायने में गलत नहीं है | लेकिन सेल्फी का दुरूपयोग घटनाओं को अंजाम देती है ,जो गलत है |   ✔✔

Hope It helps u a lot ❤❤
Answered by Adam844
1

Answer:

Explanation:

advantages:

सेल्फी की मदद से अब हम अपनी खुद की फोटो खींच सकते हैं।

disadvantages:

बार-बार सेल्फी लेने से आपके चेहरे पर समय से पहले झुर्रियां आ सकती हैं।

सेल्फी लेते समय मोबाइल से निकलने वाला रेडिएशन आपकी त्वचा को प्रभावित कर सकता है।

ज्यादा सेल्फी लेने की आदत आपको ओसीडी (ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर) का मरीज बना सकती है।

Similar questions