Selfie ke badhte Charan par nibandh
Answers
Explanation:
सेल्फी का अर्थ होता है .आप के द्वारा ही लिया गया पिक्चर .
अगर कोई भी व्यक्ति सेल्फी का अत्यधिक दीवाना है .तो सावधान हो जाना चाहिए ये एक प्रकार से मनग का लक्षण साबित हो रहा है .अमेरिका में साइकेट्रिक ऐसोसिएशन की शिकांगो में कहा गया की दिन में अगर हम तीन से चार बार सेल्फी लेते है .तो ये सामान्य होता है .मगर दस से बिस सेल्फी लेने वाला (सेल्फाइटिस ) बीमारी से ग्रस्त हो सकता है .इसे ‘सेल्फी सिडोम’ ( कजेनाइटिस बिहेवियर डिजीज ) भी कहा जाता है .इंडियन साइकेट्रिक एसोसियशन के सदस्यों द्वारा एक कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उन्होंने इस ‘सेल्फाइटिस ‘के खतरों पर चर्चा की उनके अनुसार युवाओं में बढ़ती सेल्फी की आदत को एक गंभीर बात कही ईबहास के मनोचिकित्सक डॉ.ओमप्रकाश ने बताया की 80% को पता नहीं की उन्हें व्यवहार सम्बन्धी कोई दिक्कत है .18 से लेकर 30 साल के युवाओं यह सिंड्रोम अधिक देखा गया है