Hindi, asked by jayshreegaikwad9049, 10 months ago

Selfie sahi yah galat nibandh in hindi at least 300 words I need

Answers

Answered by Anonymous
12

आप सभी सेल्फी लेना तो जानते होंगे या नहीं सेल्फी लेना यानि अपना खुद का फोटो खींचना। बहुत से लोगों को सेल्फी लेना इतना पसंद होता है कि वह जहां कहीं भी जाते हैं वहां सेल्फी लेते हैं चाय नदिया किनारे खड़े हो या किसी पहाड़ की ऊंचाई पर खड़े हो या फिर सड़क पर खड़े हो उसे सेल्फी लेना होता है लेकिन यह हमारे लिए जानलेवा हो सकता है।

यहां मैं आपको एक घटना के बारे में बताती हूं

3 महीने पहले की बात है की स्कूल के बहुत से बच्चे पिकनिक मनाने के लिए गए थे लेकिन ऐसी जगह गए थे जहां पर ऊंचे ऊंचे पहाड़ थे और पुरानेकिले बने थे बच्चे कभी पहाड़ पर जाकर सेल्फी ले रहे थे तो कभी उन पुराने किलों की दीवारों पर चढ़कर सेल्फी ले रहे थे उसी समय एक घटना हुई।

दो-तीन बच्चे पहाड़ पर चढ़कर वहां से चारों तरफ देख रहे थे और चारों तरफ की हरियाली उस पहाड़ से दिख रही थी और पास में ही शहर था वह शहर ही दिख रहा था इस मस्ती में आकर उन्हें पता नहीं चला कि हम एक पहाड़ पर खड़े हैं वह वही एक दूसरे से मस्ती करने लगे उसी समय एक लड़के ने बोला कि चलो हम यहां खड़े होकर एक सेल्फी लेते हैं फिर हम घर पर जाकर हमारे मम्मी पापा और हमारे भाई-बहनों को बताएंगे कि हम यहां पर घूमने गए थे वह तीनों लड़के सेल्फी लेने लगे उसी समय एक लड़के का पैर फिसला और वह नीचे आकर गिर गया।

हालांकि वह दो बच्चे तो वहां पर खड़े रहे और तीसरे बच्चे का पैर फिसला तो वह नीचे गिर गया उसके बाद वह बच्चा नीचे गिरा वहां पर पहले से ही बहुत सारा कचरा डला था जिस कारण उस बच्चे को ज्यादा चोट तो नहीं आई लेकिन उसका पैर फैक्चर हो गया और ज्यादा कहीं चोट नहीं लगी इसलिए दोस्तों हम आपसे कहते हैं कि उस बच्चे की किस्मत अच्छी थी कि वहाँ पर घास डली थी इसलिए वो बच गया लेकिन हर कोई के साथ तो ऐसा नहीं होगा हमारे कहने का मतलब है कि आप को एक सुरक्षित जगह पर खड़े होकर ही सेल्फी लेना चाहिए न की उस बच्चे की तरह।

Follow me dear for your future doubts ✌️

Answered by Gowshigashri
4

Answer:

already answered is correct

Similar questions