Sentence about Munnar in Kerala in Hindi
Answers
मुन्नार एक मलयालम शब्द है जिसका अर्थ होता है तीन नदियों का संगम यहां आपको तीन नदियां मधुरपुजहा, नल्लाथन्नी और कुंडाली एक ही स्थान पर मिलती हुई दिखाई देंगी।मुन्नार केरल के इडुक्की जिले में स्थित है। इस हिल स्टेशन की पहचान है यहां के विस्तृत भू-भाग में फैली चाय की खेती, औपनिवेशिक बंगले, छोटी नदियां, झरनें और ठंडे मौसम। ट्रैकिंग और माउंटेन बाइकिंग के लिए यह एक आदर्श स्थल है।
पांडिचेरी जा रहे हैं..तो ये काम करना बिल्कुल भी ना भूले
मुन्नार के पर्यटन स्थलों की सैर बहुत सुखद अनुभव प्रदान करने वाली होती है विशेषकर यहां के अच्छे और सुखदायक मौसम के कारण। यहां पर चिडि़यों को देखना भी एक बेहद लोकप्रिय गतिविधि है क्यूंकि इस क्षेत्र में कई प्रकार की दुर्लभ प्रजातियों का घर भी है।इतना ही नहीं, यहां ट्रैकिंग का भी आनन्द उठाया जा सकता है, वोटिंग का भी और गोल्फिंग का भी मजा लिया जा सकता है। गोल्फिंग की व्यवस्था जहां हाई रेंज क्लब द्वारा की गई है, वहीं वोटिंग का आनन्द मदुपेट्टी डैम पर उठाया जा सकता है।
दक्षिण भारत स्थित केरल के बेहद ही खूबसूरत राज्य है...केरल में घूमने को कई सारे खूबसूरत हिल स्टेशन है.इन्ही में से एक है मुन्नार जो पूरे भारतवर्ष से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। समुद्र तल से 1600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मुन्नार पूर्व ब्रिटिश प्रशासन का ग्रीष्मकालीन रिजॉर्ट हुआ करता था।