sentence in hindi for akal ka charne jana
Answers
Answered by
53
राम को तो कुछ भी कहना बेकार है. उसकी तो अकल घास चरने गई है.
Answered by
10
मुहावरा :- अकल चरने जाना
अर्थ :- (बुद्धि का काम न करना)
वाक्य :-तुम्हारी अकल क्या घास चरने गयी थी जो इतना महंगा सौदा कर लिया।
मुहावरे की परिभाषा :- ऐसे वाक्यांश, जो सामान्य अर्थ का बोध न कराकर किसी विलक्षण अर्थ की प्रतीति कराए , मुहावरा कहलाता है। दूसरे शब्दों में- मुहावरा भाषा विशेष में प्रचलित उस अभिव्यक्तिक इकाई को कहते हैं, जिसका प्रयोग प्रत्यक्षार्थ से अलग रूढ़ लक्ष्यार्थ के लिए किया जाता है। मुहावरों का संबंध भाषा विशेष से होता है अर्थात हर भाषा की प्रकृति, उसकी संरचना तथा सामाजिक सांस्कृतिक संदर्भो के अनुसार उस भाषा के मुहावरे अपनी संरचना तथा अर्थ ग्रहण करते हैं।
Similar questions