Hindi, asked by aishwarya7689, 1 year ago

Sentence in hindi on so sunar ki ek luhar ki

Answers

Answered by anamika17511
16

निर्बल की सैकड़ों चोटों की सबल एक ही चोट से मुकाबला कर देते है।

Answered by Priatouri
8

कई सारे बच्चे मिल कर एक मोठे बच्चे को मार रहे थे लेकिन जैसे ही उसके हाथ एक लकड़ी लगी उसने उन सब को अकेले धूल चटा दी इसे ही कहते हैं "सौ सुनार की एक लौहार की"।

Explanation:

सौ सुनार की एक लौहार की" हिंदी भाषा में एक मुहावरा है जिसका अर्थ होता है कई सारे निर्बल लोग लोगो द्वारा मिल कर एक ऐसे काम को करना जिसे एक सबल व्यक्ति एक ही बार में कर देता हैं।

इस मुहावरे में सुनार और लौहार की तुलना इसलिए की गयी है क्योंकि काम तो दोनों भले ही धातु पर करते हैं लेकिन सुनार सोने को बहुत आराम से चोट मारता है वहीं लौहार एक ही चोट में लोहे को तोड़ देता है।

इसका अर्थ ये हुआ कि सुनार आराम से चोट मार कर सोने को तोड़ने कि कोशिश करता है जबकि लौहार एक ही मजबूत चोट से लोहे को तोड़ देता है ।

कई सारे बच्चे मिल कर एक मोठे बच्चे को मार रहे थे लेकिन जैसे ही उसके हाथ एक लकड़ी लगी उसने उन सब को अकेले धूल चटा दी इसे ही कहते हैं "सौ सुनार की एक लौहार की"।

और अधिक जानें:

अपनी अपनी ढपली अपना अपना राग  

https://brainly.in/question/6721683  

गंगा गए तो गंगादास जमुना गए तो जमुनादास

https://brainly.in/question/10712927

Similar questions