Hindi, asked by pravx1248, 1 year ago

Sentence on Jhunjalakar in Hindi

Answers

Answered by brainer9657
7

Answer:

रोहन  ने झुंझलाकर कहा कि वह कल दिल्ली नहीं जाएगा।

(meaning of the word झुंझलाकर -- दुखी होकर क्रोध करना )

hope it  helps u.........

Answered by bhatiamona
1

झुंझलाकर पर वाक्य

झुंझलाकर का अर्थ : चिढ़ना, चिढ़ जाना, किसी से नाराज होकर प्रतिक्रिया करना

झुंझलाकर पर वाक्य निम्नलिखित हैं :

वाक्य -1 : राजू की माँ किचन में खाना बना रही थी, राजू बार-बार किचन में आकर माँ को परेशान कर रहा था, राजू की माँ ने झुंझलाकर उसे दो थप्पड़ मार दिए।

वाक्य -2 : सुमित अपनी दुकान पर बैठा था कि एक ग्राहक आकर एक घंटे तक अलग-अलग सामान देखकर समय पास करता रहा और कुछ भी नहीं लिया, तब सुमित झुंझला गया।

वाक्य -3 : राजेश को जब बहुत देर तक ढूंढने पर भी जो पुस्तक चाहिए थी वो पुस्तक नहीं मिली तो उसने झुंझलाकर सारी पुस्तकें बिखेर दी।

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

https://brainly.in/question/43593872

वाक्य में प्रयुक्त..----कोई ना कोई कार्य अवश्य करते हैं.

(a) शब्द (b) वचन (c) कारक (d) पद​

https://brainly.in/question/18192389?msp_srt_exp=6

कौतुक भरा' का आशय है:

O आनंद भरा

O हैरानी भरा

O प्रेम भरा

O स्नेह भरा

Similar questions