Sentence using dhari in hindi
Answers
Answered by
1
अर्थ:
धारी शब्द का मूल अर्थ होता है -
धारण करने या पहनने वाला।
इस शब्द को मुख्यात: कपड़ो के साथ प्रयोग करना उचित होगा।
वाक्यों के उदाहरण:
- उन आदिवासियों ने नीले कपड़े पहन रखें थे और उनकी पगड़ियों पर काली धारी बनी हुई थी ।
- इल्ली धूसर रंग की होती है जिसके प्रत्येक देह खंड पर एक पीली धारी के अलावा पांच पांच काली और पीली पट्टियां होती है।
- दीबजात अनेक द्वीपों का समूह है जो जर्जर होते-होते जल में विलीन हो जाते हैं और उनका तल सपाट हो जाता है और अंतत : वे जल के नीचे लुप्त हो जाते हैं.साथ ही दूसरी ओर उसी प्रकार की संरचनाएं बालू की धारी की भांति जल के उपर उभरने लगती हैं और यही धारी लगातार बढ़ती , ऊपर को आती और फैलती जाती है।
- दीबजात अनेक द्वीपों का समूह है जो जर्जर होते-होते जल में विलीन हो जाते हैं और उनका तल सपाट हो जाता है और अंतत : वे जल के नीचे लुप्त हो जाते हैं.साथ ही दूसरी ओर उसी प्रकार की संरचनाएं बालू की धारी की भांति जल के उपर उभरने लगती हैं और यही धारी लगातार बढ़ती , ऊपर को आती और फैलती जाती है।
- कनाडा के नेशनल पोस्ट के लिये मैट वेल्च ने पाँच पूर्व राजदूतों की ओर देखा और पाया कि उन्होंने अपने देश का अपमान करते हुये और धरती के सबसे भ्रष्ट देश का सहयोग कर अपने लिये एक अच्छा जीवन तैयार किया है। यदि आप उनके क्षमाभाव को आँख मूँदकर सुनें तो आपको लगेगा कि आप सउदी अरब के किसी पासपोर्ट धारी से बात कर रहे हैं।
Similar questions