sentences on neem tree in hindi
Answers
Answered by
2
नीम (Neem) की पत्तियों का रस पीने से खून साफ़ होता है बेशक यह कड़वा होता है लेकिन मेरे ख्याल से अगर आप अपनी सेहत को लेकर सजग है तो बेशक आप इतनी कडवाहट तो झेल ही सकते है |नीम (Neem) की पत्तियों का रस पीने से चूँकि खून साफ़ होता है इसलिए इसका लाभ ये भी है कि किशोरावस्था में निकलने वाली मुहं की फुन्सिया भी नहीं होती है और चेहरा एकदम साफ़ और कांतिमय हो जाता है |दो भाग नीम (Neem) की पत्तियों का रस एक एक भाग शहद मिलकर पीने से पीलिया रोग में भी बहुत लाभ मिलता है |नीम की सूखी पत्तियां भी कम काम की नहीं होती क्योंकि अगर आप उनकी आग जलाते है तो उत्पन्न धुंए से मछर इतनी तेजी से गायब होते है जितने आपके allout से भी नहीं होते और साथ ही यह पर्यावरण सहयोगी भी है मेरा मतलब पर्यावरण को भी इस धुंए से कोई नुक्सान नहीं होता |सर्दियों में अगर आपको नीम का कमाल देखना हो तो इसे जुकाम या कफ होने पर काली मिर्च के साथ नीम की पतियों का सवाल कीजिये | यकीन मानिये बड़ा फायदा होता है |
Similar questions