Hindi, asked by kartikgoel305, 4 days ago

Seva tatha Sahyog par nibandh plz send in hindi​

Answers

Answered by hoodaasha1986
0

Answer:

Mark me as Brainliest please

समाज सेवा व्यक्ति को सामाजिक उत्तरदायित्व का बोध करवाती है। साथ ही साथ व्यक्ति को समाज के द्वारा जन्म से लेकर कामयाबी तक के सफर में जो अमूल्य तथा बेजोड़ सहयोग किया जाता है। उससे उऋण होने का मौका भी मिलता है।

सेवा का भाव व्यक्ति को जीवन में सर्वाधिक आत्म संतोष प्रदान करने के साथ साथ self मोटिवेशन अथवा आत्म प्रेरणा का भाव जागृत भी करता है। सेवा का भाव व्यक्ति को नेतृत्व करने की क्षमता प्रदान करता है।सेवा भाव से प्रेरित व्यक्ति अच्छे लीडर बन कर सामने आते हैं और समाज के अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन जाते हैं।

सेवा करने के लिए आमतौर पर ऐसी धारणा प्रचलन में है कि अमीर बन कर या फिर अधिक उम्र होने पर ही सेवा की जा सकती है। परंतु यह निराधार है। क्योंकि सेवा का कोई निश्चित स्वरूप या सीमा नहीं है.

सेवा के क्षेत्र असीम तथा विस्तृत है। एक छोटे बालक से लेकर विद्यार्थी जीवन तथा उसके बाद जीवन के हर मोड़ पर अलग-अलग रूपों में सेवा की जा सकती है।

Similar questions