Computer Science, asked by vinodujjwal, 4 months ago

sh
7. एक सर्च इंजन द्वारा सूचनाओं को खोजने के
लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
(A) वेब क्राउलिंग/वेब स्पाइडर
(B) इन्डेक्सिंग
(C) सर्चिग
(D) ये सभी​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है, विकल्प...

(D) ये सभी​

व्याख्या:✎...

एक सर्च इंजन द्वारा सूचनाओं को खोजने के लिए उपरोक्त तीनों प्रक्रियाओं को निष्पादित किया जाता है। एक सर्च इंजन में जब हम कुछ खोजते हैं तो वह सर्च इंजन निम्नलिखित प्रक्रियाओं को संभालता है...

  • वेब क्राउलिंग अथवा वेब स्पाइडर
  • इंडेक्सिंग अर्थात अनुक्रमण
  • सर्चिंग अर्थात खोजबीन

वेब क्राउलिंग एक तरह का इंटरनेट बॉट है, जो सर्च के अनुसार वेब पेजों को वेब इंडेक्सिंग यानि अनुक्रमित करने के लिए वर्ल्ड वाइड वेब को सुव्यवस्थित तरीके से ब्राउज करता है।

इन्डेक्सिंग की प्रक्रिया में पेज पर सर्च किए जाने वाले शब्दों के अनुरूप सभी संबंधित सभी वेब पेज की इंडेक्सिंग की जाती है और एक डेटाबेस तैयार वह कर तुरंत सर्च इंजन में प्रस्तुत हो जाता है। सर्चिंग ये सारी प्रक्रियाओं का अंतिम परिणाम होती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और जानें —▼

URL किस Bar में Show होता है ?

https://brainly.in/question/34301281

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by lokeshkumar23
0

Answer:

d is the correct answer

Similar questions