Science, asked by tsahil788, 10 months ago

शा
16. सूखी बैटरी में धनात्मक शिरा ..... की होती हैं।
(a) जिंक 16) कार्बन (c) कॉपर
(d) पतिल​

Answers

Answered by shishir303
0

सूखी बैटरी में धनात्मक सिरा ..... की होती हैं।

(a) जिंक (b) कार्बन

(c) कॉपर (d) पीतल​

सही विकल्प होगा...

(b) कार्बन

व्याख्या :

सूखी बैटरी में का धनात्मक सिरा _कार्बन_ की होती है।

सूखी बैटरी यानी शुष्क सेल में धनात्मक सिरा कार्बन का बना होता है।  

कोई सूखी बैटरी या शुष्क सेल जोकि विद्युत ऊर्जा के स्रोत के रूप में प्रयोग में लाया जाता है, वह एक गैल्वेनिक सेल होता है। गैल्वेनिक सेल में रेडॉक्स अभिक्रिया की रसायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदला जाता है। यह अभिक्रिया केवल एक बार होती है और कुछ समय बाद बैटरी मृत हो जाती है और उसे दोबारा उपयोग में नहीं लाया जा सकता।

शुष्क सेल में एक जिंक का कंटेनर होता है जो एनोड के रूप में कार्य करता है और एक कार्बनिक ग्रेफाइट की रॉ़ड होती है जो कैथोड के रूप में कार्य करती है। इससे स्पष्ट होता है कि शुष्क सेल यानि सूखी बैटरी में धनात्मक सिरा कार्बनिक ग्रेफाइट का बना होता है।

दोनों के इलेक्ट्रोड के बीच में अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड को एक विलयन के रूप में भरा जाता है।

#SPJ2

Learn more:

परमाणु इलेक्ट्रॉनों को ग्रहण एवं उनका त्याग क्यों करते हैं?

https://brainly.in/question/23408292

ऐल्कोहॉल एवं जल के एक विलयन में आण्विक अन्योन्यक्रिया की क्या भूमिका है?

https://brainly.in/question/15470322

Similar questions