शोबो की माँ की आयु, शोबो की आयु की छः गुनी है। 5 वर्ष बाद शोबो की आयु, उसकी माँ की वर्तमान आयु की एक तिहाई हो जाएगी। उनकी आयु ज्ञात कीजिए।
Answers
Answer:
शोबो की वर्तमान आयु 5 वर्ष और शोबो की माँ की आयु 30 वर्ष है।
Step-by-step explanation:
मान लीजिए शोबो की वर्तमान आयु = x वर्ष
∴ शोबो की माँ की आयु = 6x वर्ष
5 वर्ष बाद :
शोबो की आयु = (x + 5) वर्ष
शोबो की माँ की आयु = (6x + 5) वर्ष
प्रश्नानुसार,
(x + 5) = ⅓(6x)
⇒ x + 5 = 2x
[पक्षांतरण करने पर]
⇒ 5 = 2x - x
⇒ 5 = x
∴ शोबो की वर्तमान आयु = x = 5 वर्ष
शोबो की माँ की आयु , 6x = 6 × 5 = 30 वर्ष
अतः,शोबो की वर्तमान आयु 5 वर्ष और शोबो की माँ की आयु 30 वर्ष है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
दो अंकों वाली दी गई एक संख्या में एक अंक दूसरे का तीन गुना है। इसके अंकों के स्थान बदलकर प्राप्त संख्या को, दी गई संख्या में जोड़ने पर 88 प्राप्त होता है। दी गई संख्या ज्ञात कीजिए।
https://brainly.in/question/10861440
दो अंकों वाली दी गई एक संख्या के अंकों का योग 9 है। इस संख्या के अंकों के स्थान बदलकर प्राप्त संख्या, दी गई संख्या से 27 अधिक है। दी गई संख्या ज्ञात कीजिए।
https://brainly.in/question/10763742
➡️शोबो की मां की आयु को x मान लिजिए ।
➡️और शोबो की आयु को y ।
__________________________________
इसलिय प्रश्न के अनुसार⤵️ :-
__________________________________
___________________________________
इसलिए शोबो की आयु = y = वर्ष
और शोबो की माँ की आयु = x = 6y = 6×5 =30वर्ष
___________________________________
✔आशा है की आपको यह समझ आ गया होगा।✔
❤Thanks For Asking
✶⊶⊷⊶⊷⊷⊶⊷ ❍⊷⊶⊷⊶⊷⊶⊷✶