Math, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

शोबो की माँ की आयु, शोबो की आयु की छः गुनी है। 5 वर्ष बाद शोबो की आयु, उसकी माँ की वर्तमान आयु की एक तिहाई हो जाएगी। उनकी आयु ज्ञात कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
24

Answer:

शोबो की  वर्तमान आयु  5 वर्ष और शोबो की माँ की आयु  30 वर्ष है।  

Step-by-step explanation:

मान लीजिए शोबो की  वर्तमान आयु = x वर्ष  

∴ शोबो की माँ की आयु =  6x  वर्ष  

5 वर्ष बाद :  

शोबो की आयु  = (x + 5) वर्ष

शोबो की माँ की आयु = (6x + 5) वर्ष

प्रश्नानुसार,

(x + 5) = ⅓(6x)

⇒ x + 5 = 2x

[पक्षांतरण करने पर]  

⇒ 5 = 2x - x

⇒ 5 = x

∴ शोबो की  वर्तमान आयु = x =  5 वर्ष

शोबो की माँ की आयु , 6x = 6 × 5 = 30 वर्ष

अतः,शोबो की  वर्तमान आयु  5 वर्ष और शोबो की माँ की आयु  30 वर्ष है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

दो अंकों वाली दी गई एक संख्या में एक अंक दूसरे का तीन गुना है। इसके अंकों के स्थान बदलकर प्राप्त संख्या को, दी गई संख्या में जोड़ने पर 88 प्राप्त होता है। दी गई संख्या ज्ञात कीजिए।

https://brainly.in/question/10861440

दो अंकों वाली दी गई एक संख्या के अंकों का योग 9 है। इस संख्या के अंकों के स्थान बदलकर प्राप्त संख्या, दी गई संख्या से 27 अधिक है। दी गई संख्या ज्ञात कीजिए।

https://brainly.in/question/10763742

Answered by Anonymous
11
\huge \red{ \boxed{ \bf{ \ulcorner{ \mid{ \overline{ \underline{ANSWER}}}}}\mid }}

\huge \pink{ \mid{ \overline{ \underline{ \mathbb{GI} \mathit{V}\mathfrak{EN}}}} \mid}

➡️शोबो की मां की आयु को x मान लिजिए ।

➡️और शोबो की आयु को y ।

__________________________________
इसलिय प्रश्न के अनुसार⤵️ :-
__________________________________

\bold{x = 6y \: \: \: \: \: \: \: \: \: (1)}

\bold{and \: \: 3(y + 5) = x}

so \: \: 3y + 15 = x \\ = > x - 3y = 15 \: \: \: \: \: \: \: \: \: \: \: \: \: (2)

put \: \: \: (1) \: \: in \: \: \: (2)

= >6y - 3y = 15 \\ = >3y = 15 \\ = >y = 5

___________________________________

इसलिए शोबो की आयु = y = \bold{\underline{5}} वर्ष
और शोबो की माँ की आयु = x = 6y = 6×5 =30वर्ष

___________________________________

✔आशा है की आपको यह समझ आ गया होगा।✔



❤Thanks For Asking \underline\bold{ BRAINLYHELPER}

✶⊶⊷⊶⊷⊷⊶⊷ ❍⊷⊶⊷⊶⊷⊶⊷✶

\mathcal{\red{\huge {Hope\:it\:helps}}}
Similar questions