शाबाश का क्या पद परिचय होता है |
Answers
You are here: Home / Hindi Vyakaran Class 10 / Pad Parichay | Hindi Vyakaran Class 10
Pad Parichay | Hindi Vyakaran Class 10
Share
4Share
Tweet
पद-परिचय ( Pad Parichay )
पद परिचय ( Pad Parichay ) – वाक्य में प्रयुक्त प्रत्येक सार्थक शब्द को पद कहते है तथा उन शब्दों के व्याकरणिक परिचय को पद परिचय- पद व्याख्या या पदान्वय कहते है। पद परिचय में उस शब्द के भेद, उपभेद, लिंग, वचन, कारक आदि के परिचय के साथ, वाक्य में प्रयुक्त अन्य पदो के साथ उसके सम्बन्ध का भी उल्लेख किया जाता है।
राजेश ने रमेश को पुस्तक दी
राजेश = संज्ञा, व्यक्तिवाचक, पुल्लिंग, एकवचन, ‘ने’ के साथ कर्ता कारक, द्विकर्मक क्रिया ‘दी’ के साथ
रमेश → संज्ञा, व्यक्तिवाचक, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक
पुस्तक → संज्ञा, जातिवाचक, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्मकारक
उत्तर :
महिसागर नदी का क्षेत्र दलदल और कीचड़ से युक्त मिट्टी वाला था। इसमें लगभग 4 किलोमीटर पैदल चलना होता था। लोगों ने गांधी जी से कहा कि वह उन्हें कंधे पर उठाकर ले चलते हैं परंतु गांधी जी ने इसे धर्म यात्रा कहा और कहा कि वह खुद चलकर इसे पूरा करेंगे। उनकी इस कथन से उनके चरित्र का विशेषता का पता चलता है कि वह अंग्रेजों के खिलाफ अपने आंदोलन को धर्म की लड़ाई मानते थे। वह अपना हर काम स्वयं करना चाहते थे । वे किसी पर बोझ नहीं बनना चाहते थे। वे अपने लक्ष्य की और खुद बढ़कर जाना चाहते थे।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।