Hindi, asked by Anonymous, 2 months ago

शुभ प्रभात ,

छात्र और शिक्षक : अनोखा रिश्ता

❍ अपनी राय व्यक्त करो​

Answers

Answered by Ꭰɾєαмєɾ
5

✓ मै तो यह मानता हु की छात्र और शिक्षक के बीच एक अनोखा रिश्ता होता है। वह ज्ञान का रिश्ता होता है। छात्र और शिक्षक अपने आपस में ज्ञान का अंधकार दूर कर कर ज्ञान के उजाले से उस रिश्ते को पूर्ण करते हैं। यही छात्र और शिक्षक के रिश्ते से आज हम भी शिक्षित है और बाकी सब भी।

✓ मैं तो यही मानता हूं कि छात्र और शिक्षक का जो रिश्ता होता है वैसा और कोई रिश्ता नहीं होता है। इस रिश्ते में क्या ज्ञान, बुद्धि, संस्कार, आदि का भी मनोबल होता है।

→ इसलिए मेरा यह मानना है कि छात्र और शिक्षक का रिश्ता विश्व में सबसे पूर्ण रिश्ता होता है।

Answered by Savagelove01
0

Answer:

छात्र और शिक्षक का रिश्ता बहुत ही अनोखा रिश्ता होता है छात्र जो जीवन में आगे चलकर किसी भी पद को हासिल करता है तो वह अपने शिक्षक के द्वारा दी गई शिक्षा की वजह से यह करता है शिक्षक यानी गुरु जिसको हम ईश्वर से भी बढ़कर समझते आए हैं क्योंकि शिक्षक ही हमें सही और गलत के निर्णय लेने के लिए उचित शिक्षा प्रदान करता है।

Similar questions