Hindi, asked by Braɪnlyємρєяσя, 2 months ago

शुभ रात्रि,



मंहगी शिक्षा की समस्या



 \implies में अपनी राय व्यक्त करें


Answers

Answered by AintRude
74

भारतीय शिक्षा व्यवस्था के महंगे होने के कई कारण हैं। इनमें से कुछ प्रमुख कारण मैं आपके सम्मुख उपस्थित करना चाहूँगी -

  • मानसिकता - एक आम भारतीय की मानसिकता होती है कि अगर कोई चीज किसी चीज की तुलना में महंगी है तो वो अच्छी है। यही कारण है कि हम अपने बच्चों को महंगे से महंगे निजी स्कूलों में पढ़ने भेजते हैं। ज़रा सोचिए ! अगर एक बड़े सरकारी अफसर का बच्चा कहां पढ़ता है। अगर उस अफसर ने अपने बच्चे को सरकारी स्कूल में पढ़ाना शुरू किया तो जाहिर सी बात है सरकारी स्कूलों की दशा में बदलाव आएगा।

  • सरकार की अनदेखी - हमारी सरकारों को वोट बैंक से ऊपर उठकर शिक्षा व्यवस्था के बारे में सोचने की फुरसत ही नहीं है। दुनिया भर के तमाम मुद्दों पर राजनीति करने वाले राजनीतिक दलों को इसकी कोई सुधि नहीं है क्योंकि ये उनका वोट बैंक नहीं है। अब भला इन मूर्ख नेताओं को कौन समझाए कि देश का भविष्य शिक्षा पर ही निर्धारित है।

  • कानून का अभाव - निजी विद्यालयों की मनमानी शिक्षा के महंगे होने के सबसे बड़े कारणों में से एक है। ये सारे आम सारे कानूनों की धज्जियां उड़ाते हैं क्यूंकि इनकी कालाबाजारी में इनके साथ प्रशासन खड़ा होता है। अब भला जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो क्या ही किया जा सकता है।

  • हमारी सहिष्णुता - हमारी सहिष्णुता भी कई बार इस बड़ी समस्या का कारण बन जाता है। अगर कोई विद्यालय हमसे बिना वजह मनमानी फीस वसूलने की कोशिश करता है तो हम मूक दर्शक बन चुपचाप सह जाते हैं। इसके बजाय अगर हम उनके मनमानियों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करें तो कुछ बदलाव की उम्मीद की जा सकती है।

अंत में मैं यही कहना चाहूँगी कि हर समस्या का समाधान अवश्य होता है और जब बात देश के भविष्य की हो तो हमें इस विषय में ध्यान देने की विशेष जरूरत है अन्यथा आने वाली पीढ़ियों को शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रहना पड़ सकता है।

Hope it helps!

Answered by Anonymous
3

Answer:

आर्थिक तंगी के कारण उच्च शिक्षा में कम छात्र-छात्राएं

ऊंची कक्षा में जाने के साथ एनरोलमेंट रेशियो कम होता जाता है. सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी स्तर पर ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो 78.8 रह जाता है. सर्वे के अनुसार रेशियो घटने की सबसे बड़ी वजह आर्थिक समस्या है.

Explanation:

gm brother:)

Similar questions