शुभचिंतक शब्द का अभिप्राय है- *
1 point
(a) आनंददायक
(b) भला सोचने वाले
(c) चिंतन करने वाले
(d) अशुभ सोचने वाले
Answers
Answered by
5
Answer:
FOLLOW ME BACK
Explanation:
potion is A OKOK
Answered by
0
शुभचिंतक शब्द का अभिप्राय है- भला सोचने वाले ।
विकल्प ( ब)।
- शुभचिंतक का अर्थ है जो हमारा भला चाहता हो, हमारा अच्छा सोचता हो। हमें कई बार कुछ ऐसे लोग मिलते है जिन्हे हम नहीं जानते, वे लोग हमें आकर हमें कहते है कि मै आपका शुभ चिंतक हूं। यह आवश्यक नहीं कि हमारे रिश्तेदार हमारे शुभचिंतक हो, कई बार हमारे पड़ोसी हमें अपनों से अधिक हमारी सहायता करते है , समय पड़ने पर यथासंभव हमारी तकलीफ दूर करने का प्रयत्न करते है।
- जब हम किसी को पत्र लिखते है तो अंत में पत्र समाप्त करते समय लिखते है " आपका शुभचिंतक" ।
शुभचिंतक का वाक्य प्रयोग
- सुरेश ने रमेश से कहा , " भई ! मै तुम्हारा शुभचिंतक हूं, तुम्हारा भला चाहता हूं।
- हमें अपने शुभचिंतकों को अपने आस पास रखना चाहिए।
#SPJ3
संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/51927378
https://brainly.in/question/48306153
Similar questions