शाह आयोग की स्थापना क्यों की गई थी
Answers
Answered by
5
प्रश्न :- शाह आयोग की स्थापना क्यों की गई थी ?
उतर :- शाह आयोग की स्थापना 26 जून 1975 को देश में लगे आपातकाल की जांच के लिए की गई थी l
- शाह जांच आयोग का गठन 1977 में तत्कालीन जनता पार्टी की सरकार ने किया था ।
- भारत के भूतपूर्व मुख्य न्यायाधीश जेसी शाह इसके अध्यक्ष थे। आपातकाल के समय की गई ज्यादतियों की जांच के लिए आयोग बनाया गया था ।
- आयोग ने अपनी रिपोर्ट भी दी ।
- कार्रवाई के लिए विशेष अदालतों का गठन हुआ ।
- 16 जुलाई 1979 को इंदिरा गांधी दोबारा सरकार में आईं ।
- सुप्रीम कोर्ट ने गठित विशेष अदालतों को असंवैधानिक बताया l
- इस मामले में जांच ना करने का आदेश दे दिया ।
- इसके बाद आयोग की जांच और कार्रवाई समाप्त कर दी ।
- जांच प्रतियां नष्ट की गईं ।
- जो एक प्रति बची वह आस्ट्रेलिया नेशनल लाइब्रेरी में मौजूद होने की जानकारी है ।
यह भी देखें :-
1)धुरी शक्तियों का एक सदस्य देश कौन सा है
2)मित्र राष्ट्रों का एक सदस्य देश
answer fast it's urgent for my annual exam
https://brainly.in/question/37299445
Similar questions