शाहूनगर कोल्हापूर 416007 मे भयंकर आवाज करणे वाले फटाके, असमय फोडे जाने के कारण वहा के निवासी त्रस्त हे इस संदर्भ में अमित पाटील स्वास्थ अधिकारी कोल्हापूर 416007 को शिकायती पत्र लिखो
Answers
Answer:
sorry U can write it on ur own
पत्र लेखन.
Explanation:
सेवा में,
आदरणीय स्वास्थ्य अधिकारी,
महानगरपालिका,
कोल्हापूर - ४१६००७
विषय: फटाकों से हो रही परेशानियों के संदर्भ में।
महोदय,
मैं, अमित पाटील, शाहूनगर कोल्हापूर का निवासी हूँ। इस पत्र के द्वारा मैं आपका ध्यान हमारे इलाके में असमय और भयंकर आवाज करनेवाले फटाकों के कारण हो रही समस्याओं पर आकर्षित करना चाहता हूँ।
अब दिवाली का त्योहार हो चुका है। लेकिन फिर भी हमारे इलाके में कुछ लोग किसी भी समय भयंकर आवाज करनेवाले फटाके फोड़ते है। इसके कारण हम सब निवासी काफी त्रस्त है।
इन फटाकों के कारण हमारे इलाके में रहलनेवाले बूढ़े व्यक्ति और बच्चों को दिक्कत हो रही है। फटाकों के कारण पढ़ाई करते वक्त और ऑफिस का काम करते वक्त बाधा आती है। इनसे निर्माण होनेवाले धुँए की वजह से श्वसन संबंधित समस्याएं होती है।
मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि आप इस विषय पर गंभीरता से विचार करेंगे और परेशानियों से मुक्त करने के लिए उचित कदम उठाएंगे।
धन्यवाद।
भवदीय,
अमित पाटील,
शाहूनगर,
कोल्हापूर - ४१६००७
दिनांक: १३ नवंबर, २०२१