Hindi, asked by princessruhi58, 2 months ago


शाकाहारी तथा माराहारी जानवरों के खाने-पीने की आदतों के बारे में जानकारी प्राप्त करके लिखि

Answers

Answered by jagdishsingh11974
14

Explanation:

शाकाहारी–प्राणियों के मुख म़े दाढ़े होती हैं जिसे वे अन्न को पीस देते हैं।दांतों में अंतर नहीं होता।

मांसाहारी:-प्राणियों के मुख के अग्र भाग में तीक्ष्ण नुकीले दो दांत किल्ले रुप में होते हैं ताकि वो अन्य प्राणियों को फाड़-फाड़कर खा सकें और उनके दाढ़े नहीं होने से यह मांस रुपी भोजन को सीधा सटकते हैं,पीसकर नहीं खाते तथा दांतों में भी अन्तर होता है।

शाकाहारी–प्राणी होंठ से पानी पीते हैं।

मांसाहारी–जीभ से चाट-चाट कर(चप चप करके) पानी पीते हैं।

शाकाहारी–इनकी संतान की आंखें पैदा होते ही खुलती हैं,बंद नहीं रहती।

शाकाहारी–तीक्ष्ण नाखून नहीं होते,एक शफ या दो शफ रहते हैं,पंजे नहीं होते।

मांसाहारी–पंजों पर नाखून तीक्ष्ण व नुकीले होते हैं ताकि शिकार को आसानी से फाड़कर उसे खा सकें।

शाकाहारी–पांव की रचना से चलते समय आवाज हो सकती है।

शाकाहारी–खाद्य पाचन के लिए जो इन्झीमीज तैयार होता है वह केवल वनस्पती-जन्य पदार्थों को ही पचा सकता है।वनस्पति के सेवन से एसिड,टोझीन्स नहीं होते,उत्तेजना न होने से स्वभाव शान्त व दयालु किस्म का होता है।

मांसाहारी–मांस को पचाने वाला इन्झीमीज तैयार होता है।मांस में एसिड और Toyins बहुत हैं जिसके कारण उत्तेजना होती है,परन्तु शक्ति नहीं आती तथा हिंसक प्राणियों का स्वभाव क्रूर व भयानक किस्म का होता है।

मांसाहारी जानवरों के नाम – Carnivorous Animals Names in Hindi English

शेर – Lion.

बाघ – Tiger.

चीता – Cheetah.

तेंदुआ – Leopard.

भेड़िया – Wolf.

लकडबग्घा – Hyena.

वन बिलाव – Lynx.

जैगुआर – Jaguar.

शाकाहारी जानवरों के नाम। Herbivorous Animals Names In Hindi

हाथी – Elephant

गैंडा – Rhinoceros

दरियाई घोड़ा – Hippo

बाइसन (जंगली साँड) – Bison

अफ्रीकी बारहसिंघा – Wildebeest

घोड़ा – Horse

समुद्री गाय – Manatee

हिरण – Deer

व्हेल – Whales

याक – Yak

hope it's help you a lot

answer with explanation;

see the attachment and please give me thanks for my answer

Attachments:
Similar questions